91मोबाइल्स ने पिछले हफ्ते ही टेक कंपनी Oppo से जुड़ी खबर पब्लिश करते हुए बताया था कि कंपनी इंडिया में अपनी ‘ए सीरीज़’ को बढ़ाने की तैयारी में है और जल्द ही इस सीरीज़ का नया फोन Oppo A9 लॉन्च करेगी। अपनी खबर में हमने इस स्मार्टफोन की पूरी स्पेसिफिकेशन्स के साथ ही इसकी कीमत की जानकारी भी दी थी। वहीं अब हमारी खबर पर पुख्ता की मुहर लगाते हुए स्वयं कंपनी ने इस फोन को टीज़ करना शुरू कर दिया है। बेहद जल्द Oppo A9 बाजार में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
Oppo A9 को लेकर कंपनी ने हालांकि अभी तक कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है, लेकिन Google पर ‘Oppo A9’ कीवर्ड सर्च करने पर इस फोन से जुड़ा लिंक सामने आ रहा है। यह लिंक ओपो की आधिकारिक इंडियन वेबसाइट का है जिसपर क्लिक करने पर ओपो इंडिया की वेबसाइट पर पेज रिडायरेक्ट हो रहा है। वेबसाइट पर ढूंढने पर हालांकि Oppo A9 स्मार्टफोन कंपनी की वेबसाइट पर नज़र नहीं आया, लेकिन इस गूगल सर्च से यह तो साफ हो गया है Oppo A9 जल्द ही सामने आने वाला है।
यह होगी कीमत
Oppo A9 को बाजार में 4जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया जाएगा जो 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेगा। इस फोन की कीमत 15,990 रुपये होगी और यह ऑनलाईन शॉपिंग साइट्स के साथ ही ऑफलाईन रिटेल स्टोर्स पर भी सेल के लिए उपलब्ध रहेगा। Oppo की ओर से हालांकि अभी तक इस स्मार्टफोन के लॉन्च की जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन Oppo A9 कब से सेल के लिए उपलब्ध होगा यह डिटेल भी जल्द ही आपको दे दी जाएगी।
स्पेसिफिकेशन्स
Oppo A9 को कंपनी की ओर से 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले पर पेश किया गया है तथा फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.70 प्रतिशत का है। Oppo A9 को 6.53-इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। चीनी बाजार में यह फोन एंडरॉयड के सबसे नए ओएस एंडरॉयड 9 पाई पर पेश हुआ है जो कलर ओएस 6.0 पर आधारित है। प्रोसेसिंग के लिए Oppo A9 में 2.1गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक हेलीयो पी70 चिपसेट दिया गया है।
Oppo A9 को देश में 4जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया जाएगा। यह 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है। इसी तरह ग्राफिक्स के लिए Oppo A9 में माली-जी72 एमपी3 जीपीयू मौजूद है। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Oppo A9 डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ 16-मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया गया है। इसी तरह सेल्फी के लिए Oppo A9 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : 8जीबी रैम और पॉप-अप कैमरे के साथ 19 जुलाई को लॉन्च होगा Oppo K3, कंपनी ने दी जानकारी
Oppo A9 डुअल सिम फोन है जो 4जी एलटीई सपोर्ट करता है। बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए कंपनी ने इस फोन को गेमबूस्ट 2.0 मोड से लैस किया है। सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक तकनीक से भी लैस है। वहीं इस फोन में पावर बैकअप के लिए 4,020एमएएच की बैटरी दी गई है। इंडिया में Oppo A9 स्मार्टफोन मार्बल ग्रीन और फ्लोराइट पर्पल कलर में सेल के लिए उपलब्ध होगा।