OPPO ने पिछले साल के अंतिम महीने में अंर्तराष्ट्रीय बाजार में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए OPPO A91 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। यह डिवाईस बड़ी बैटरी और क्वॉड रियर कैमरे से लैस था जिसने मीड बजट में एंट्री ली थी। ओपो ए91 हालांकि इंडियन मार्केट में लॉन्च नहीं किया गया है लेकिन इस सीरीज़ से जुड़ी एक नई खबर आ रही है कि कंपनी ए91 का सक्सेसर लेकर आने की तैयारी में है जिसे ओपो ए92 नाम के साथ लॉन्च किया जा सकता है। OPPO A92 एक सर्टिफिकेशन्स साइट पर लिस्ट हुआ है जिसके बाद फोन के जल्द लॉन्च की उम्मीद बन गई है।
OPPO A92 को आईएमडीए सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट किया गया है जिसे एमएसपी ने स्पॉट किया। वेबसाइट पर इस फोन का मॉडल नंबर OPPO CPH2059 बताया गया है। इस साइट पर फोन के नाम के अलावा अन्य कोई स्पेसिफिकेशन्स तो सामने नहीं आई है लेकिन चर्चा है कि यह डिवाईस एंडरॉयड 10 ओएस के साथ कलरओएस 7 सपोर्ट करेगा। वहीं दूसरी ओर इसी साइट पर OPPO CPH2083 मॉडल नंबर से भी एक अन्य ओपो फोन सर्टिफाइड हुआ है और इस डिवाईस का नाम OPPO A12 बताया गया है। आईएमडीए पर किसी भी फोन की स्पेसिफिकेशन्स तो सामने नहीं आई है लेकिन यह जरूर साफ हो गया है कि OPPO जल्द ही अपनी ‘ए सीरीज़’ में ये नए स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है।
OPPO Reno 3 Pro
भारत में लॉन्च हुए ओपो के लेटेस्ट स्मार्टफोन रेनो 3 प्रो की बात करें तो इसमें 6.4 इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले डुअल पंच होल के साथ दी गई है। इसके अलावा फोन में 8GB रैम के साथ ही 128GB और 256GB की स्टोरेज दी गई है। साथ ही फोन में मीडियाटेक P95 चिपसेट दिया गया है। इसके अलावा ओपो रेनो 3 प्रो डुअल सिम फोन 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए इस फोन में इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर गया है। वहीं स्मार्टफोन 30W VOOC फ्लैश चार्ज 4.0 तकनीक सपोर्ट करता है और फोन में 4,025एमएएच से बड़ी बैटरी देखने को मिल रही है।
यह भी पढ़ें : इंडिया आ रहा है 108एमपी कैमरे वाला Xiaomi Mi 10 Pro, 27 मार्च को होगा लॉन्च
फोन पिछले हिस्से पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप में प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल और 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। इसके अलावा रियर पर 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम लेंस दिया गया है। OPPO Reno 3 Pro को ‘अल्ट्रा नाइट सेल्फी मोड’ के साथ भी लिस्ट किया गया है। इसके अलावा फ्रंट पर 44 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर सपोर्ट करेगा जो एक डेफ्थ सेंसर है।
OPPO Reno 3 Pro दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन के बेस वेरिएंट में 8 जीबी रैम मैमोरी दी गई है जिसके साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। वहीं रेनो 3 प्रो का दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता हैं। OPPO Reno 3 Pro के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को जहां 29,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है वहीं फोन के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 32,990 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया है।