OPPO अपने नए 5जी स्मार्टफोन पर काम कर रहा है जिसे कुछ दिनों पहले ही चीनी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर लिस्ट किया गया था। लीक में सामने आया था कि यह ओपो फोन OPPO A93 5G नाम के टेक मंच पर दस्तक देगा। चर्चा है कि ओपो ए93 5जी को कंपनी सबसे पहले चीन में ही लाॅन्च करेगी और बेहद जल्द यह स्मार्टफोन टेक मार्केट में दस्तक दे देगा। वहीं आज लाॅन्च से पहले ही लीक के जरिये OPPO A93 5G स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स इंटरनेट पर सामने आ गई है।
OPPO A93 5G
सीधे ओपो ए93 5जी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो लिस्टिंग के अनुसार यह स्मार्टफोन कर्व्ड ऐज वाली पंच-होल डिसप्ले पर लाॅन्च किया जाएगा। डिसप्ले साईज की डिटेल तो सामने नहीं आई है लेकिन कहा गया है कि यह फोन 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली फुलएचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करेगा। फोन स्क्रीन की रिफ्रेश रेट की जानकारी भी अभी सामने नहीं आई है लेकिन फोन सेग्मेंट को देखते हुए माना जा सकता है कि यह 90हर्ट्ज़ या इससे अधिक ही रहेगी।
OPPO A93 5G को एंडराॅयड के लेटेस्ट ओएस एंडराॅयड 11 पर लाॅन्च किया जाएगा जिसके साथ प्रोसेसिंग के लिए फोन में क्वाॅलकाॅम का नया स्नैपड्रैगन 480 चिपसेट देखने को मिलेगा। बता दें कि चुनिंदा स्मार्टफोन ही अभी तक क्वाॅलकाॅम के इस नए चिपसेट से लैस हुए हैं। लीक के अनुसार ओपो ए93 5जी स्मार्टफोन 8 जीबी रैम मैमोरी पर लाॅन्च होगा और फोन में 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy A32 5G का लाॅन्च आया और नजदीक, सर्टिफिकेशन साइट पर हुआ लिस्ट
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो ओपो ए93 ट्रिपल रियर कैमरे के साथ लाॅन्च होगा। लिस्टिंग में सामने आया है कि फोन के बैक पैनल पर 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जाएगा जिसके साथ दो अन्य 2 मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर देखने को मिलेंगे। इन सेंसर्स की डिटेल अभी सामने नहीं आ पाई है। वहीं लीक के अनुसार इस आगामी ओपो फोन के फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।
OPPO A93 5G में बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ 3.5एमएम जैक भी दिया जाएगा। वहीं लीक के अनुसार इस फोन में 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी जाएगी जो 18वाॅट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस होगी। लिस्टिंग में ओपो ए93 की कीमत 2199 युआन बताई गई है। यह मूल्य भारतीय करंसी अनुसार 24,900 रुपये के करीब है। वहीं लीक की मानें तो यह फोन Aurora, Dazzling Black और Elegant Silver कलर में टेक मंच पर एंट्री लेगा।