Oppo ने पिछले महीने ही इंडिया में अपनी ‘ए सीरीज़’ को बढ़ाते हुए नया स्मार्टफोन Oppo A9 लॉन्च किया था। कंपनी की ओर से इस फोन को 15,490 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है जो देश में ऑनलाईन शॉपिंग साइट्स के साथ ही ऑफलाईन रिटेल स्टोर्स पर भी सेल के लिए उपलब्ध है। वहीं अब इसी सीरीज़ के एक और नए डिवाईस Oppo A9s की डिटेल भी इंटरनेट के जरिये सामने आ रही है। एक नए लीक में Oppo A9s की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ है।
Oppo A9s के जुड़े इस लीक को प्रसिद्ध टिप्सटर स्लैश लीक द्वारा छापा गया है। इस लीक में ओपो के आगामी स्मार्टफोन को OPPO PCHM10 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। इस मॉडल को ओपो ए सीरीज़ का आगामी स्मार्टफोन Oppo A9s बताया गया है। स्लैशलीक के अलावा इसी मॉडल नंबर के साथ यह स्मार्टफोन चीनी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर भी लिस्ट हो गया है जहां फोन की स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ है।
स्पेसिफिकेशन्स
Oppo A9s यानि OPPO PCHM10 मॉडल नंबर वाले फोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो लीक के अनुसार इस फोन को 720 x 1600 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली एचडी+ डिसप्ले पर पेश किया जाएगा। लीक में हालांकि स्क्रीन साईज़ की जानकारी नहीं मिली है लेकिन इतना जरूर कहा गया है कि इस ओपो फोन की डिसप्ले 298पीपीआई क्वॉलिटी वाली होगी। यह भी पढ़ें : Vivo के दो नए फोन हुए बेंचमार्किंग साइट पर लिस्ट, रैम व प्रोसेसर का हुआ खुलासा
लीक के मुताबिक Oppo A9s को एंडरॉयड 9.0 पाई आधारित कलरओएस 6.0.1 पर पेश किया जा सकता है जो 1.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर पर काम करेगा। वहीं लीक में इस फोन को क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट से लैस बताया गया है। आपको बता दें कि यदि ये स्पेसिफिकेशन्स सच होती है तो Oppo A9s कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा जो स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट के साथ बाजार में आएगा।
Oppo A9s को गीकबेंच पर 4जीबी रैम से लैस दिखाया गया है वहीं साथ ही फोन में 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज दिए जाने की बात भी गीकबेंच में सामने आई है। लीक से पता चला है कि यह फोन ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 610 जीपीयू सपोर्ट करेगा। गीकबेंच स्कोर की बात करें तो सिंगल कोर में जहां इस फोन को 1560 स्कोर दिया गया है वहीं मल्टी कोर में Oppo A9s को 5305 स्कोर प्राप्त हुआ है।
बहरहाल Oppo A9s से जुड़ी सामने आई स्पेसिफिकेशन्स को तब तक पुख्ता करार नहीं दिया जा सकता है जब तक Oppo की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी जाती।