चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओपो (Oppo) द्वारा कस्टमाइज्ड ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) कलर ओएस 11 पेश कर दिया गया है। कलर ओएस 11, एंडरॉयड 11 (android 11 Operating system) ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है। ओपो ने “मेक लाइफ फ्लो” कॉन्सेप्ट के साथ, ColorOS 11 को पेश किया है। ColorOS 11 यूआई मे ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले, थीम और वॉलपेपर के साथ-साथ फॉन्ट, आइकन और रिंगटोन में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। आइए आगे जानते हैं इस नए कस्टमाइज्ड ऑपरेटिंग सिस्टम के आने से ओपो के फोन्स में क्या बदलाव देखने को मिलेंगे।
इन फोन्स को मिलेगा अपडेट
COLORS OS 11 के अपडेट की शुरुआत Find X2 Series और Reno 3 सीरीज से होगी, हालांकि Find, Reno, F, K और A सीरीज के 28 से अधिक मॉडल को भी इसका अपडेट मिलेगा। लिस्ट के अनुसार Oppo Find X2, Find X2 Pro और Find X2 Pro Automobili Lamborghini Edition को 14 सितंबर से अपडेट मिलना शुरू होगा। वहीं, Reno 3 4G, Reno 3 Pro 4G और Oppo F17 Pro को 30 सितंबर से अपडेट मिलना शुरू हो जाएगा। बाकि के फोन्स की लिस्ट जानने के लिए नीचे लगाई गई फोटो चेक करें। इसे भी पढ़ें: 17,990 रुपये में लॉन्च हुआ OPPO F17, इसमें है 8 जीबी रैम, क्वॉड कैमरा और 30वॉट वाली बड़ी बैटरी
ColorOS 11 के टॉप फीचर्स
थ्री-फिंगर ट्रांसलेशन: ColorOS 11 में Google Lens का भी सपोर्ट है जो अब थ्री-फिंगर ट्रांसलेशन से लैस है। इस फीचर की मदद से आप तीन-उंगली के इशारे के साथ लिए गए स्क्रीनशॉट में मौजूद टेक्स्ट को कॉपी करके ट्रांसलेशन कर सकते हैं।
फ्लेक्स ड्रॉप फीचर: यह एक मल्टी-टास्किंग फीचर है जिसकी मदद से यूजर एक ही समय में वीडियो और टेक्स्ट देख सकते हैं। यह फीचर गेमर्स और वीडियो देखने वालों के लिए तोहफा है।
बैटरी सेव का ऑप्शन: बैटरी को अधिक चलने के लिए नया सुपर पावर सेविंग मोड का उपयोग किया गया है। नए अपडेट में यूजर्स को कम बैटरी की स्थिति में छह एप के चयन का विकल्प मिलता है।
सिक्योरिटी: Coloros 11 में एंडरॉयड 11 के सभी सिक्योरिटी और प्राइवेसी फीचर्स शामिल हैं। नए अपडेट में यूजर्स को प्राइवेट सिस्टम बनाने का मौका मिलेग जिसमें एप और डाटा का सेकेंड वर्जन मूल सेफ रहता है और इसे अलग फिंगरप्रिंट स्कैन या पासवर्ड के माध्यम से ही ओपन किया जा सकता है। इसे भी पढ़ें: जानें, सस्ते Oppo Enco W51 ईयरफोन को खास बनाने वाले ये टॉप 5 फीचर्स
बैटरी कम होने पर मिलेगा नोटिफिकेशन: यह फीचर आपके फोन की बैटरी लो होने पर आपके दोस्तों और परिवार के लोगों को नोटिफिकेशन भेजता है। ऐसे में आपके करीबी लोगों को नोटिफिकेशन मिल जाता है कि आपके फोन की बैटरी लो हो गई है।