OPPO ने ऑफिशियल इस बात की पुष्टी कर दी है कि कंपनी R-सीरीज के फ्लैगशिप डिवाइस को बंद कर रही है। वहीं, इसे रिपलेस करते हुए नई Reno सीरीज को पेश कर दिया था। इसके अलावा अब चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Find Y सीरीज को पेश करने वाली है। साथ ही कंपनी ने नई Z-लाइनअप के अंदर 13 नए स्मार्टफोन्स को लेकर ट्रेडमार्क फाइल किया है।
इस ट्रेडमार्क में 2Z, 3Z, 4Z, 5Z, 6Z, 7Z, 8Z, 9Z, 10Z, 20Z, 30Z, 40Z, और 50Z स्मार्टफोन शामिल हैं। हालांकि, अभी यह क्लियर नहीं है कि कंपनी इस सीरीज को किस सेगमेंट के अंदर पेश करेगी। लेकिन, उम्मीद की जा रही है कि इन फोन मिड-रेंज सेगमेंट के अंदर पेश किया जाएगा। इसे भी पढ़ें: OPPO ला रही है दुनिया का सबसे तेज चार्ज होने वाला फोन Reno Ace, 65W SuperVOOC टेक्नोलॉजी के साथ होगा आगाज
बता दें कि हाल ही में OPPO ने बताया था कि वह Reno Ace स्मार्टफोन को 10 अक्टूबर को लॉन्च करेगी। कुछ दिन पहले OPPO Vice President Brian Shen वेईबो पर पोस्ट शेयर की थी और बताया था कि Oppo 65W SuperVOOC तकनीक से लैस स्मार्टफोन लाने के लिए तैयार है और इस स्मार्टफोन को ब्रांड की रेनो सीरीज़ के तहत ही लॉन्च किया जाएगा। ओपो अधिकारी ने फोन के नाम से पर्दा उठाते हुए बताया था यह स्मार्टफोन Oppo Reno Ace नाम के साथ टेक मंच पर दस्तक देगा और
कंपनी अक्टूबर महीने में ही Reno Ace का मास प्रोडक्शन शुरू कर देगी। इसे भी पढ़ें: 10 अक्टूबर को लॉन्च होगा दुनिया का सबसे तेज चार्ज होने वाला फोन Reno Ace
मोबाइल फोन चार्जिंग की नई तकनीक 65W SuperVOOC fast charging technology को कंपनी ने अभी आधिकारिक तौर पर पेश नहीं किया है। यह तकनीक दुनिया की सबसे तेज मोबाइल चार्जिंग तकनीक होगी जो शायद 10 मिनट के चार्ज में ही फोन की बैटरी को 50 प्रतिशत तक पावर प्रदान करने की क्षमता से लैस होगी।