कल ही हमने एक खबर की थी जिसमें OPPO के दो स्मार्टफोन मॉडल की जानकारी दी गई थी। ये दोनों मॉडल PCDM10 और PCDT10 थे जिन्हें चीनी सर्टिफिकेशन्स साइट TENAA पर लिस्ट किया गया था। टेना की इस लिस्टिंग में स्मार्टफोंस की स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी मिली थी तथा इसे OPPO Reno का नेक्स्ट स्मार्टफोन कहा जा रहा था। वहीं आज फिर से ओपो के दो अन्य स्मार्टफोंस CPH1979 और CPH1983 की डिटेल इंटरनेट पर लीक हो गई है।
OPPO के CPH1979 और CPH1983 मॉडल नंबर वाले स्मार्टफोन को दरअसल ब्लूटूथ स्पेशल इंटरस्ट ग्रुप (SIG) की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। इस सर्टिफिकेशन साइट एक ओर जहां इस बात पर मुहर लगा दी है कि ओपो दो और नए स्मार्टफोन के निर्माण में जुटी है वहीं दूसरी ओर SIG पर लिस्ट होने के चलते कंपनी द्वारा आधिकारिक जानकारी दिए जाने से पहले ही CPH1979 और CPH1983 मॉडल नंबर वाले फोन की स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आ गई है।
OPPO CPH1979
सबसे पहले OPPO के CPH1979 मॉडल नंबर वाले फोन की बात करें तो ब्लूटूथ सर्टिफिकेश साइट पर इस फोन को 6.41-इंच की एमोलेड डिसप्ले पर बना बताया गया है। लिस्टिंग के अनुसार यह फोन कलर ओएस 6.0 आधारित एंडरॉयड 9 पाई पर पेश किया जाएगा जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक के हेलीयो पी90 चिपसेट पर रन करेगा।
आपको बता दें कि इस चिपसेट पर अभी तक कोई भी स्मार्टफोन ग्लोबली लॉन्च नहीं किया गया है। ऐसे में OPPO CPH1979 पहला फोन होगा जो इस चिपसेट पर लॉन्च होगा। एसआईजी पर फोन के कैमरा सेग्मेंट का भी खुलासा हुआ है। वेबसाइट के अनुसार यह फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। फोन के बैक पैनल पर 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी और 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया जा सकता है।
12जीबी रैम वाला Xiaomi का Black Shark 2 आ रहा है इंडिया, वेबसाइट पर हुआ लिस्ट
इसी तरह सेल्फी के लिए OPPO CPH1979 में 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिए जाने की बात इस ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन्स साइट में सामने आई है। एसआईजी की मानें तो ओपो के इस आगामी स्मार्टफोन में 4,035एमएएच की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी।
OPPO CPH1983
ब्लूटूथ स्पेशल इंटरस्ट ग्रुप (SIG) की वेबसाइट पर ओपो का यह CPH1983 मॉडल नंबर वाला फोन भी लिस्ट किया गया है। वेबसाइट के अनुसार ओपो द्वारा इस फो को 6.4-इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले पर पेश किया जाएगा। यह फोन भी कलर ओएस 6.0 आधारित एंडरॉयड 9 पाई पर पेश होगा जो क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट पर रन करेगा।
वेबसाइट लिस्टिंग में सामने आया है कि OPPO CPH1983 में भी फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा दिया जाएगा। इस फोन में 16-मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी रियर कैमरा सेंसर देखने को मिल सकता है। वहीं सेल्फी के लिए इस ओपो फोन में 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन्स साइट पर OPPO CPH1983 में डुअल बैंड वाईफाई और 4जी एलटीई सपोर्ट का भी खुलासा हुआ है।