Electric Vehicles का बाजार भारत में तेजी से अपने पैर पसार रहा है। पेट्रोल डीजल की बढ़ी कीमतों ने भी बिजली से चलने वाले वाहनों के प्रति लोगों का इंटरेस्ट बढ़ाया है। कुछ समय पहले खबर आई थी कि टेक ब्रांड Realme भी इस क्षेत्र में अपने हाथ आज़माने की फिराक में है और आने वाले समय रियलमी इलेक्ट्रिक व्हीकल भी बाजार में देखने को मिल सकते हैं। वहीं अब ऐसी की एक और बड़ी खबर सामने आई है जिसके अनुसार Smartphone मार्केट में हिट OPPO भी अपना खुद का Electric Vehicle इंडिया में लॉन्च कर सकती है।
91मोबाइल्स को मिली जानकारी अनुसार OPPO ने इलेक्ट्रिक व्हीकल को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है और कंपनी इस दिशा में काम भी कर चुकी है। सबकुछ योजनानुसार चलता है जो साल 2023 के अंत या फिर वर्ष 2024 की शुरूआत में इंडिया में हमें OPPO Electric Car, OPPO Electric Bike और OPPO Electric Scooter भी देखने को मिल सकते हैं। 91मोबाइल्स को यह जानकारी टिपस्टर मुकुल शर्मा की ओर से प्राप्त हुई है जिसने ओपो के प्लान का खुलासा किया है।
Realme और OnePlus भी उतरेंगे EV बाजार में
बताया जा रहा है कि सिर्फ Realme या OPPO ही नहीं बल्कि OnePlus ब्रांड भी Electric Vehicles मार्केट में अपनी रूचि और सक्रियता बढ़ा रहा है। आपको बता दें कि ये तीनो मोबाइल ब्रांड एक ही टेक कंपनी BBK Electronics के स्वामित्व में आते हैं। ओपो, रियलमी और वनप्लस इन तीनों की ब्रांड्स ने विभिन्न तरह के ऑटो प्रोडक्ट्स के लिए ट्रेडमार्क भी फाईल कर दिए हैं। इनमें बिजली से चलने वाले इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के साथ-साथ ड्रावइरलेस कारें भी शामिल हैं।
Electric Vehicles की बढ़ी डिमांड
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बढती मांग में सबसे आगे Electric Scooter निकले हैं। सर्वे के अनुसार पिछले साल की तुलना में इस साल ई-स्कूटर की डिमांड में 220.2 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। इसी तरह इलेक्ट्रिक-कारों की डिमांड पिछले साल की अपेक्षा इस साल 132.4 प्रतिशत बढ़ी है। इस साल E-Bike की डिमांड में 115.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है तथा वहीं E-Cycle की मांगा पहले की तुलना में इस साल 66.8 प्रतिशत बढ़ चुकी है। E-Scooter और E-Car की चाह रखने में सबसे आगे दिल्लीवाले हैं। दिल्ली में इन दोनों की सबसे अधिक डिमांड देखी गई है।