कल ही ओपो आर17 के अपडेटेड वर्ज़न आर19 से जुड़ा एक लीक सामने आया था जिसमें फोन के कवर की ईमेज शेयर की गई थी। इस कवर से ओपो आर19 के डिजाईन की जानकारी मिली थी। वहीं अब ओपो के ही एक अन्य स्मार्टफोन की खबरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। ताजा लीक में ओपो एफ9 प्रो के नेक्स्ट वर्ज़न एफ10 प्रो की ईमेज को शेयर किया गया है। इस लीक से ओपो एफ10 प्रो की लुक व डिजाईन के साथ ही इसकी स्पेसिफिकेशन्स की भी जानकारी मिली है।
ओपो एफ10 प्रो की फोटो को ट्रेंडिग लीक्स द्वारा शेयर किया गया है। ओपो का यह फोन पूरी तरह से बेजल लेस दिखाया गया है। फोन की डिसप्ले दाएं तथा बाईं ओर से कर्व्ड है। ओपो एफ10 प्रो में पंच होल नॉच दी गई है जो डिसप्ले पर उपर दाईं ओर है। इस नॉच में दो कैमरा सेंसर दिखाए गए हैं। ओपो एफ10 प्रो की इस नॉच के चारों ओर स्क्रीन दी गई है। बैक पैनल की बात करें तो फोटो में एफ10 प्रो क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट वाला दिखाया गया है।
एफ10 प्रो के रियर कैमरा वर्टिकल शेप में हो जो बैक पैनल पर बीच में दिया गया है। इस कैमरा सेटअप में चार कैमरा सेंसर दिए गए हैं तथा कैमरे के ठीक नीचे डुअल एलईडी फ्लैश मौजूद है। ओपो एफ10 प्रो के फ्रंट पैनल पर इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। फोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो लीक के अनुसार ओपो एफ10 प्रो को 6.5-इंच की बड़ी डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा।
एप्पल फिर रचेगा इतिहास, ला रहा है दोनों तरफ मुड़ने वाला फोल्डेबल फोन
ओपो एफ10 प्रो एंडरॉयड के लेटेस्ट वर्ज़न पर पेश होगा तथा लीक के अनुसार प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में क्वालकॉम का सबसे नया व पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 855 दिया जाएगा। कंपनी की ओर से इस फोन को 6जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया जा सकता है। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो फोन के फ्रंट पैनल पर मौजूद पंच होल नॉच में एक कैमरा सेंसर जहां 25-मेगापिक्सल का होगा वहीं दूसरा कैमरा सेंसर 12-मेगापिक्सल का दिया जा सकता है।
आधी कीमत में बिकेंगे पिक्सल फोन, कंपनी ला रही है पिक्सल 3 और पिक्सल 3 एक्सएल का ‘लाइट’ वर्ज़न
इसी तरह एफ10 प्रो के बैक पैनल पर 48-मेगापिक्सल + 21-मेगापिक्सल + 16-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल के चार रियर कैमरा सेंसर देखने को मिल सकते हैं। लीक के मुताबिक ओपो एफ10 प्रो 4,500एमएएच बैटरी पर लॉन्च करेगी जो ओपो की सुपर वीओओसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। ओपो की ओर से अभी एफ सीरीज़ के नए फोन की कोई जानकारी नहीं दी गई है। उम्मीद है कि कंपनी आने वाले महीनों में इस फोन से पर्दा उठा देगी।