कुछ समय पहले वीवो वी15 प्रो और शाओमी रेडमी नोट 7 प्रो को 48-मेगापिक्सल के साथ पेश किया गया था। इसी ट्रेंड को फॉलो करते हुए ओपो ने भी अपना एक स्मार्टफोन लॉन्च किया। ओपो ने भारत में अपनी ‘एफ सीरीज़’ को बढ़ाते Oppo F11 Pro को लॉन्च कि था। वहीं, अगर अब इस फोन पर एक शानदार ऑफर दिया जा रहा है।
अगर आप एक पॉप-अप सेल्फी कैमरे और शानदार डिजाइन वाले स्मार्टफोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो ओपो एफ11 प्रो आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। इस स्मार्टफोन पर पेटीएम की ओर से 4,000 रुपए का कैशबैक दिया जा रहा है। इस सेल को कंपनी ने Super Saver सेल का नाम दिया है।
इस कीमत में मिलेगा
फोन को कंपनी ने 24,990 रुपए में लॉन्च किया था। लेकिन, यह कैशबैक के बाद 19,990 रुपए में आपका हो सकता है। इसके अलावा 1,000 रुपए का ओयो वाउचर मिलेगा। पॉप-अप सेल्फी के साथ यह फोन वीवो वी15 प्रो को टक्कर देता है। इसे भी पढ़ें: देश के पहले वॉटरड्रॉप नॉच वाले फोन ओपो एफ9 प्रो की कीमत हुई 2,000 रुपये कम
<
strong>ओपो एफ11 प्रो स्पेसिफिकेशन्स
ओपो एफ11 प्रो को कंपनी ने 90.90 प्रतिशत के स्क्रीन रेशियो पर पेश किया है। ओपो ने एफ11 प्रो की डिसप्ले को पैनोरैमिक स्क्रीन का नाम दिया है। यह डिसप्ले 6.5-इंच की फुलएचडी+ सपोर्ट वाली है। एफ11 प्रो को ओपो ने एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 9 पाई आधारित कलर ओएस 6.0 पर पेश किया है जो आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक के हेलीयो पी70 चिपसेट पर रन करता है। इसे भी पढ़ें: 4जीबी रैम व 64जीबी मैमोरी पर लॉन्च हुआ 4,230एमएएच बैटरी वाला ओपो ए5, कीमत सिर्फ 12,990 रुपये
ओपो एफ11 प्रो को इंडियन मार्केट में 6जीबी रैम मैमोरी पर पेश किया गया है। यह वेरिएंट 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है। ओपो एफ11 प्रो 4जी एलटीई और डुअल सिम के साथ बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस किया गया है। सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के बैक पैनल पर जहां फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन वीओओसी फ्लैश चार्ज 3.0 तकनीक से लैस 4,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।