91मोबाइल्स ने कुछ दिनों पहले ही एक्सक्लूसिव खबर छापी थी कि टेक कंपनी ओपो जल्द ही भारत में एक नया स्मार्टफोन लाने वाली है और इसे एफ11 प्रो नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा। खबर पब्लिश होने के तकरीबन एक हफ्ते बाद ओपो इंडिया हमारी रिपोर्ट पर मुहर लगा दी है और आधिकारिक घोषणा कर दी है कि कंपनी भारत में एफ11 प्रो लाने वाली है। ओपो ने हालांकि अभी फोन की लॉन्च डेट से पर्दा नहीं उठाया है लेकिन आने वाले दिनों में यह फोन बाजार में दस्तक दे देगा।
ओपो इंडिया ने प्रैस विज्ञप्ति के जरिये खुलासा किया है कि कंपनी आने वाले दिनों में एफ11 प्रो इंडिया में लॉन्च करने वाली है। फोन के नाम की जानकारी देने के साथ ही कंपनी ने बताया है कि ओपो एफ11 प्रो को 48-मेगापिक्सल के डुअल रियर कैमरे के साथ लॉन्च किया जाएगा। कैमरे की जानकारी देने के साथ ही ओपो ने बताया है कि एफ11 प्रो एआई अल्ट्रा-क्लियर इंजन तकनीक से लैस होगा जो सुपर नाइट मोड के साथ बेहतरीन फोटोग्राफ कैप्चर करने में सक्षम होगा।
They say a picture is worth a thousand words.
We say a #BrilliantPortrait is worth even more.RT if you're set for the new #OPPOF11Pro, launching soon. pic.twitter.com/5ZyAirvzPf
— OPPO (@oppo) February 13, 2019
ओपो एफ11 प्रो का डिजाईन
आपको बता दें कि ओपो एफ11 प्रो फुलव्यू बेजल लेस डिसप्ले पर पेश किया जाएगा। इस फोन में किसी भी तरह की नॉच देखने को नहीं मिलेगी। फोन के फ्रंट पैनल पर जहां कोई भी सेल्फी कैमरा या सेंसर नहीं होगा वहीं यह फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। इस फोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है। यह कैमरा सेल्फी की कमांड देने पर रियर कैमरे वाली प्लेसमेंट की जगह से ही फोन बॉडी के बीच से निकलेगा।

ये हैं एक्सक्लूसिव स्पेसिफिकेशन्स
ओपो एफ11 प्रो का सेल्फी कैमरा 32-मेगापिक्सल का होगा। फोन के बैक पैनल पर वर्टिकल शेप में दो कैमरा सेंसर दिए जाएंगे। रियर कैमरा सेटअप की बात करें तो ओपो एफ11 प्रो के बैक पैनल पर 48-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। कैमरा सेटअप के ठीक नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होगा। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक ओपो अपने इस स्मार्टफोन को 6जीबी रैम मैमोरी के साथ लॉन्च करेगी। ओपो एफ11 प्रो में 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी। ओपो का यह फोन लेटेस्ट एंडरॉयड ओएस के साथ मीडियाटेक के हेलीयो पी70 चिपसेट पर रन करेगा।
शाओमी ने बनाया नया रिकॉर्ड, 1 महीने में बिके रेडमी नोट 7 के 10 लाख से ज्यादा फोन
ओपो ने हालांकि अभी तक एफ11 प्रो की लॉन्च डेट को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन उम्मीद है कि यह स्मार्टफोन मार्च के पहले हफ्ते में बाजार में दस्तक दे देगा।