Oppo ने अपने दमदार स्मार्टफोन Oppo F17 Pro की कीमत एक बार फिर कम कर दी है। ओप्पो ने इस स्मार्टफोन को भारत में पिछले साल सितंबर में शानदार डिजाइन और दमदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ लॉन्च किया था। Oppo F17 Pro स्मार्टफोन को कंपनी ने ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मार्केट में पेश किया है। फिलहाल इस स्मार्टफोन की कीमत कटौती को लेकर हमें जानकारी ऑफलाइन सूत्रों के हवाले से मिली है। यहां हम आपको Oppo F17 Pro की नई कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बता रहे हैं।
Oppo F17 Pro : नई कीमत
Oppo F17 Pro स्मार्टफोन में कंपनी ने 1,500 रुपए की कटौती की है। इस कटौती से पहले Oppo F17 Pro स्मार्टफोन का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 21,490 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। कीमत में कटौती के बाद ओप्पो का यह स्मार्टफोन 19,990 रुपये की कीमत में ऑफलाइन मार्केट में खरीदा जा सकता है। यह भी पढ़ें : Realme 8 5G लॉन्च, यह है सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन जानें इसकी बड़ी खूबियां
Oppo F17 Pro स्मार्टफोन में यह कटौती ऑफलाइन मार्केट में हुई है। ओप्पो का यह स्मार्टफोन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Amazon पर फिलहाल पुरानी कीमत पर ही लिस्ट है। संभव है कि कंपनी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी जल्द ही इस स्मार्टफोन की कीमत कम करने का ऐलान कर सकती है। यह भी पढ़ें : यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy F52 5G स्मार्टफोन TENAA पर हुआ लिस्ट, जानें क्या होगा खास
Oppo F17 Pro की स्पेसिफिकेशन्स
Oppo F17 Pro फोन में 6.43 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिसप्ले दिया गया है। इस फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी95 चिपसेट के साथ ही 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दिया गया है। Oppo F17 Pro फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसमें 30 वॉट वूक फ्लैश चार्ज 4.0 फास्ट चार्जिंग तकनीक मिलती है।
OPPO F17 Pro में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। ओप्पो के इस फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है, जिसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल मोनो लेंस और मोनो लेंस दिया गया है। फोन के फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फ्रंट में सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर भी दिया गया है।