OPPO ने आज भारतीय बाजार में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए ‘एफ सीरीज़’ की नई जेनरेशन को प्रस्तुत कर दिया है। कंपनी की ओर से एफ17 सीरीज़ को इंडिया में पेश किया गया है जिसके दो नए स्मार्टफोन OPPO F17 और OPPO F17 Pro लॉन्च हुए हैं। आर्कषक लुक और शानदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस ये दोनों ही फोन ओपो की ओर से मिड बजट में उतारे गए हैं। OPPO F17 Pro को 22,990 रुपये में लॉन्च किया गया है, जो आने वाली 7 सितंबर से सेल के लिए उपलब्ध होगा। आईये आगे जानते हैं सीरीज़ के बिग ब्रदर यानि ओपो एफ17 प्रो स्मार्टफोन के बारे में।
लुक व डिजाईन
OPPO F17 Pro को कंपनी की ओर से डुअल पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। फ्रंट पैनल के तीन किनारें जहां पूरी तरह से बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर हल्का सा बॉडी पार्ट दिया गया है। स्क्रीन के उपनी बाईं ओर ‘पिल शेप’ में दो होल दिए हैं। इसी फोन सेल्फी कैमरा फिट है। फोन के बैक पैनल पर उपरी दाईं ओर क्वॉड रियर कैमरा सेटअप लगा है जो स्क्वायर शेप में फिट है। ओपो एफ17 प्रो को Magic Blue, Matte Black और Metallic White कलर में लॉन्च किया गया है।
डिसप्ले
OPPO F17 Pro को कंपनी की ओर से 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.43 इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डुअल पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। एफ17 प्रो की स्क्रीन 180हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट और 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है जो शानदार विजुअल क्वॉलिटी प्रदान करती है। इस फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.7 प्रतिशत का है।
डुअल सेल्फी कैमरा
OPPO F17 Pro डुअल सेल्फी कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के फ्रंट पैनल पर मौजूद पंच होल में एफ/2.4 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके इतने ही अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर भी मौजूद है। ओपो फोन का सेल्फी कैमरा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर से लैस है, जो आब्जेक्ट को कलर रखकर बैकग्रांउड को ब्लैक एंड व्हाईट कर सकता है।
रियर कैमरा
OPPO F17 Pro क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इस सेटअप में एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। जिसके साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल मोनो लेंस और इतने ही अपर्चर वाला 2एम मोनो लेंस दिया गया है।
प्रोसेसर
ओपो एफ17 प्रो को एंडरॉयड 10 पर पेश किया गया है जो कलरओएस 7.2 के साथ काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक का हीलियो पी95 चिपसेट दिया गया है। इंडिया में ओपो एफ17 प्रो को 8 जीबी रैम पर लॉन्च किया गया है जो 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है।
पावर बैकअप
ओपो एफ17 प्रो को कंपनी की ओर से 4,015एमएएच पावर वाली बड़ी बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा है। यह स्मार्टफोन 30वॉट VOOC फ्लैश चार्ज 4.0 टेक्नोलॉजी से लैस है जो कंपनी के दावे के अनुसार 53 मिनट में ही फोन को फुल चार्ज कर सकती है।