OPPO कल भारत में अपनी ‘एफ सीरीज़’ का विस्तार करते हुए दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज़ के तहत OPPO F17 और OPPO F17 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे। ओपो द्वारा इस लॉन्च ईवेंट का लाईव प्रसारण किया जाएगा जो शाम 7 बजे से कंपनी के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऑनलाईन देखा जा सकेगा। फोन लॉन्च से पहले ही ओपो एफ17 सीरीज़ के डिजाईन और फोटोग्राफी सेग्मेंट की डिटेल्स सामने आ चुकी है। आगे आप लॉन्च से पहले ही पढ़ पाएंगे कि OPPO F17 और OPPO F17 Pro में क्या खास होने वाला है।
OPPO F17 Pro को लेकर बता दिया गया है कि यह फोन 6 कैमरा सेंसर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। चार कैमरा सेंसर जहां फोन के बैक पैनल पर दिए जाएंगे वहीं दो सेंसर ओपो एफ17 प्रो के फ्रंट पैनल पर मौजूद रहेंगे। डिजाईन की बात पहले करें तो ओपो एफ17 प्रो डुअल पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा जिसके उपरी बाएं कोने पर दो सेल्फी कैमरा सेंसर फिट किए गए हैं। फोन के डिसप्ले बेजल लेस है तथा नीचे हल्का सा चिन पार्ट मौजूद है।
इसी तरह ओपो एफ17 प्रो के बैक पैनल पर रियर कैमरा सेटअप उपरी दाईं ओर दिया गया है। यह कैमरा सेटअप चौकोर आकार है जिसमें चार कैमरा सेंसर लगे है। कैमरा सेटअप के साईड में ही डुअल एलईडी फ्लैश फिट है। फोन के बैक पैनल ग्लॉसी फिनिश वाला है जहां पर फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है। फोटो से साफ हो गया है कि OPPO F17 Pro इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करेगा।
फोटोग्राफी सेंसर्स
OPPO F17 Pro के फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो फोन के फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसके साथ 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर मौजूद है। इसी फोन का क्वॉड कैमरा 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर सपोर्ट करता है। ओपो एफ17 प्रो का कैमरा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर से लैस है जिसके साथ एआई सुपर नाईट पोर्टरेट, लो लाईट एचडीआर और एआई ब्यूटिफिकेशन 2.0 जैसे फीचर्स मौजूद रहेंगे।
OPPO F17
OPPO की ओर से एफ17 प्रो की कैमरा डिटेल के अलावा सीरीज़ से जुड़ी अन्य कोई स्पेसिफिकेशन्स संबंधित जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन सामने आए एक लीक के अनुसार ओपो एफ17 में 6.44 की सुपर एमोलेड एफएचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच दी जाएगी। इस फोन को क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट से लैस बताया गया है जो 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च हो सकता है।
इसी तरह OPPO F17 को लेकर कहा गया है कि यह फोन भी क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करेगा जिसमें 16 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और दो अन्य 2 मेगापिक्सल के सेंसर दिए जाएंगे। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिए जाने की बात कही गई है। पावर बैकअप के लिए ओपो एफ17 में 30वॉट वूक फ्लैश चार्ज वाली 4,000एमएएच की बैटरी देखने को मिल सकती है। OPPO F17 को Dynamic Orange, Navy Blue और Classic Silver कलर में लॉन्च किया जा सकता है।