OPPO ने कल भारत में अपनी ‘एफ19’ सीरीज़ को पेश किया है। इंडियन मार्केट में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए कंपनी ने OPPO F19 Pro और OPPO F19 Pro Plus 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। पावरफुल बैटरी, एमोलेड डिसप्ले और क्वॉड कैमरा जैसे फीचर्स से लैस इन पावरफुल स्मार्टफोन को बाजार में उतारने के साथ ही कंपनी ने यह घोषणा भी कर दी है कि ओपो जल्द ही इंडिया में इस सीरीज़ के एक और नया स्मार्टफोन OPPO F19 भी लॉन्च करेगी। ओपो एफ19 इस सीरीज़ का सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा जो मिड बजट में लॉन्च किया जाएगा और कीमत 18,000 रुपये या इससे कम ही होगी।
OPPO F19 की घोषणा सीरीज़ के लॉन्च के दरम्यान ही कंपनी द्वारा कर दी गई थी। हालांकि फोन किस तारीख पर लॉन्च होगा और सेल कब से शुरू होगी इसके लिए अगली अनाउंसमेंट का इंतजार किया जा रहा है। कल लॉन्च हुए स्मार्टफोन के प्राइस की बात करें तो OPPO F19 Pro के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 21,490 रुपये तथा 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 23,490 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं OPPO F19 Pro Plus 5G ने 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज के साथ 25,990 रुपये में एंट्री ली है।
OPPO F19 Pro और F19 Pro Plus 5G
ओपो एफ19 प्रो और एफ19 प्रो प्लस 5जी दोनों स्मार्टफोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किए गए हैं जो 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.4 इंच की एफएचडी+ एमोलेड पंच-होल डिसप्ले सपोर्ट करते हैं। दोनों स्मार्टफोंस की स्क्रीन को इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट 3.0 सेंसर तकनीक से लैस किया गया है जो 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.8% का है तथा ओपो फोन को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा प्राप्त है।
OPPO ने अपने नए स्मार्टफोंस को एंडरॉयड 11 पर लॉन्च किया है जो कलरओएस 11.1 के साथ काम करते हैं। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इन दोनों स्मार्टफोंस में आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। OPPO F19 Pro को जहां कंपनी की ओर से मीडियाटेक के हीलियो पी95 चिपसेट पर लॉन्च किया गया है वहीं OPPO F19 Pro+ को मीडियाटेक के ही डायमनसिटी 800यू चिपसेट के साथ बाजार में उतारा गया है। बता दें कि ओपो एफ19 प्रो जहां 4जी सपोर्ट करता है वहीं ओपो एफ19 प्रो प्लस एक 5G फोन है।
फोटोग्राफी के लिए ओपो के दोनों नए स्मार्टफोन क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करते हैं जिनके सभी सेंसर्स समान हैं। स्मार्टफोंस के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.7 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का पोर्टरेट लेंस और इतने ही अपर्चर वाला एक 2 मेगापिक्सल का मोनो लेंस मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ये फोन एफ/2.4 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करते हैं।
फोन की पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स की सही इस्तेमाल तब ही हो पाएगा जब फोन की बैटरी में दम होगा। OPPO F19 Pro और OPPO F19 Pro Plus 5G स्मार्टफोन को 4,310एमएएच की बड़ी बैटरी पर लॉन्च किया गया है। बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए एफ19 प्रो में जहां 30W VOOC Flash Charge 4.0 तकनीक दी गई है वहीं एफ19 प्रो प्लस स्मार्टफोन को 50W Flash Charge तकनीक से लैस किया गया है।