OPPO को लेकर कल ही जानकारी सामने आई थी कि कंपनी इंडिया में अपनी ‘एफ19’ सीरीज़ का विस्तार करते हुए एक और नया डिवाईस लाने की तैयारी कर रही है जो OPPO F19 नाम के साथ लॉन्च होगा। OPPO F19 Pro और OPPO F19 Pro Plus 5G के बाद यह इस सीरीज़ का तीसरा स्मार्टफोन होगा जो अन्य दोनों से सस्ता होगा। वहीं आज ओपो इंडिय ने खुद ही इस फोन से पर्दा उठाते हुए घोषणा कर दी है कि ओपो एफ19 स्मार्टफोन आने वाली 6 अप्रैल को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा।
OPPO F19 का लॉन्च ईवेंट 6 अप्रैल की दोपहर 12 बजे शुरू होगा जिसे स्टेंडअप कॉमेडियन जाकिर खान होस्ट करेंगे। कंपनी इस ईवेंट का लाईव प्रसारण करेगी और लॉन्च को ओपो की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही कंपनी के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाईव दिखाया जाएगा। मीडिया इन्वाइट में लॉन्च डिटेल के साथ ही इस फोन की फोटो भी शेयर की गई है जिसमें फ्रंट पैनल पर उपरी बाईं ओर सेल्फी कैमरे से लैस पंच-होल दिया गया है।
OPPO F19
ओपो एफ19 की अन्य डिटेल्स की बात करें तो कंपनी ने आधिकारिक तौर पर बता दिया है कि OPPO F19 स्मार्टफोन स्लीक डिजाईन पर लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को में 5,000एमएएच की बैटरी दी जाएगी जो 33वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। कंपनी ने फोन का स्क्रीन साईज़ तो नहीं बताया है लेकिन यह जरूर साफ कर दिया है कि ओपो एफ19 एमोलेड पैनल पर बना होगा और फुलएचडी+ रेज्ल्यूशन सपोर्ट करेगा।
OPPO F19 का रियर डिजाईन व कैमरा सेटअप OPPO F19 Pro और OPPO F19 Pro Plus से अलग है। ओपो एफ19 प्रो और एफ19 प्रो+ में जहां क्वॉड रियर कैमरा दिया गया है वहीं OPPO F19 को ट्रिपल रियर कैमरे से लैस दिखाया गया है। तीनों कैमरा सेंसर जहां एक साईड में वर्टिकली लगे हैं वहीं दूसरी साईड पर सेंसर डिटेल के साथ ही एलईडी लाईट लगी हुई है। फोटो से पता चला है कि ओपो एफ19 स्मार्टफोन 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सपोर्ट करेगा। यह भी पढ़ें : 19 अप्रैल को इंडिया में लॉन्च होगा कम कीमत वाला Infinix Hot 10 Play स्मार्टफोन, देखने को मिल सकती है 6,000mAh बैटरी
OPPO F19 Pro Plus 5G
ओपो एफ10 प्रो प्लस इस सीरीज़ का सबसे बड़ा और पावरफुल डिवाईस है जो 5जी कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ है। इस फोन को एक ही वेरिएंट बाजार में उतारा गया है लेकिन यह फोन एफ19 प्रो की ही तरह 8 जीबी की रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। इस फोन को इंडिया में 25,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। OPPO F19 Pro Plus की फुल स्पेसिफिकेशन्स के लिए (क्लिक करें यहां)
OPPO F19 Pro
ओपो एफ19 प्रो को कंपनी की ओर से दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है जिनमें से बेस वेरिएंट 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है तथा बड़े वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 21,490 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है तथा 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,490 रुपये है। OPPO F19 Pro की फुल स्पेसिफिकेशन्स के लिए (क्लिक करें यहां)