OPPO कंपनी भारत में अपनी ‘एफ’ सीरीज़ के तहत तीन स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है जिनमें OPPO F19, OPPO F19 Pro और OPPO F19 Pro Plus शामिल है। वहीं अब 91मोबाइल्स को खबर मिली है कि ओपो इंडिया इस सीरीज़ में एक और नया मोबाइल फोन जोड़ने की योजना बना रही है जिसे OPPO F19s नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा। ओपो एफ19एस दशहरा व दिवाली के समीप बाजार में उतारा जाएगा और इस फोन की कीमत 18,000 रुपये के करीब देखने को मिल सकती है। गौरतलब है कि यह एक स्पेशल एडिशन होगा और ओपो कंपनी आने वाले दिनों में OPPO F19s Special Edition को टीज़ करना शुरू कर देगी।
OPPO F19 Pro और OPPO F19 Pro Plus 5G
ओपो के ये दोनों मोबाइल फोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किए गए हैं जो 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.4 इंच की एफएचडी+ एमोलेड पंच-होल डिसप्ले सपोर्ट करते हैं। दोनों स्मार्टफोंस की स्क्रीन को इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट 3.0 सेंसर तकनीक से लैस किया गया है जो 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.8% का है तथा ओपो फोन को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा प्राप्त है। ओपो एफ19 सीरीज़ के ये फोन 408पीपीआई पिक्सल डेनसिटी सपोर्ट करते हैं।
OPPO ने F19 Pro और F19 Pro Plus को को एंडरॉयड 11 पर लॉन्च किया है जो कलरओएस 11.1 के साथ काम करते हैं। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इन दोनों स्मार्टफोंस में आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। OPPO F19 Pro को जहां कंपनी की ओर से मीडियाटेक के हीलियो पी95 चिपसेट पर लॉन्च किया गया है वहीं OPPO F19 Pro+ को मीडियाटेक के ही डायमनसिटी 800यू चिपसेट के साथ बाजार में उतारा गया है। बता दें कि ओपो एफ19 प्रो जहां 4जी सपोर्ट करता है वहीं ओपो एफ19 प्रो प्लस एक 5G फोन है। यह भी पढ़ें : Xiaomi के झोले से निकलेगा एक और सस्ता फोन Redmi Note 10 Lite, इंडिया में लॉन्च होगा सीरीज़ का छठा मोबाइल
फोटोग्राफी के लिए ओपो के दोनों स्मार्टफोन क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करते हैं जिनके सभी सेंसर्स समान हैं। स्मार्टफोंस के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.7 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का पोर्टरेट लेंस और इतने ही अपर्चर वाला एक 2 मेगापिक्सल का मोनो लेंस मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ये फोन एफ/2.4 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करते हैं।
फोन की पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स की सही इस्तेमाल तब ही हो पाएगा जब फोन की बैटरी में दम होगा। OPPO F19 Pro और OPPO F19 Pro Plus 5G स्मार्टफोन को 4,310एमएएच की बड़ी बैटरी पर लॉन्च किया गया है। बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए एफ19 प्रो में जहां 30W VOOC Flash Charge 4.0 तकनीक दी गई है वहीं एफ19 प्रो प्लस स्मार्टफोन को 50W Flash Charge तकनीक से लैस किया गया है। OPPO F19 Pro स्मार्टफोन 21,990 रुपये और F19 Pro Plus 5जी फोन 25,990 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है।