अपने सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन ओपो एफ3 के जरिये विश्वभर में नाम कमाने वाली ओपो के भारत भी बहुत चाहने है। अपने यूजर्स को नये रूप में ओपो एफ3 देते हुए कंपनी की तरफ से इस फोन का ब्लैक एडिशन लॉन्च किया गया है। कंपनी की ओर से इसे इंडियन क्रिकेट टीम के रंग में रंगा है जो आईसीसी चैंपियन्स ट्राफी में भारत को सपोर्ट करते हुए 3 जून से फ्लिपकार्ट तथा 4 जून से देश में रिटेल स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
जानें कैसे देखें मोबाइल पर इंडिया-पाकिस्तान मैच को लाइव
ओपो एफ3 ब्लैक एडिशन को पूरी तरह से ब्लैक कलर में पेश किया गया है तथा इस पर बीसीसीआई का लोगो भी मौजूद है। कंपनी की ओर से इस फोन को चैंपियन्स ट्राफी में इंडियन टीम को चीयर करने के लिए मार्केट में उतारा गया है। इस फोन की कीमत 19,990 रुपये रखी गई है। आपको बता दें कि ओपो एफ3 अब तक सिर्फ गोल्ड ह्यू कलर में ही मौजूद था, लेकिन अब नए वेरिएंट के लॉन्च के बाद यह ब्लैक कलर में भी उपलब्ध है।
ओपो एफ3 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन डुअल सेल्फी कैमरे के लिए जाना जाता है। इसके फ्रंट पैनल पर 16-मेगापिक्सल और 8-मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर दिए गए है। वहीं फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।
यह फोन मेटल बॉडी पर बना है तथा 5.5-इंच की फुलएचडी डिसप्ले सपोर्ट करता है। यह फोन एंडरॉयड मार्शमैलो आधारित है तथा 1.5गीगाहर्ट्ज़ आॅक्टा-कोर मीडियाटेक चिपसेट पर कार्य करता है। ओपो एफ3 में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे कार्ड जरिये बढ़ाया जा सकता है।
फिर से लौट रहा है फ्लैप फोन का दौर, 4जीबी रैम और 12एमपी कैमरा से लैस होगा सैमसंग का यह फोन
ओपो एफ3 4जी वोएलटीई के साथ ही डुअल सिम सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ पावर बैकअप के लिए इसमें 3,200एमएएच की बैटरी दी गई है।