कुछ समय पहले ही स्मार्टफोन कंपनी ओपो ने अपना पहला एआई तकनीक से लैस स्मार्टफोन एफ5 लॉन्च किया था। 19,990 रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च हुए इस फोन के साथ ही कंपनी ने इसके एक और वर्ज़न एफ5 यूथ की घोषणा भी की थी। वहीं अब यह फोन फिलिपिंस में लॉन्च कर दिया गया है। फिलिपिंस में यह फोन 18,000 रुपये तक की कीमत पर लॉन्च हुआ है जो दिसंबर माह में भारत में लॉन्च किया जाएगा।
एक और इंडियन कंपनी ने लॉन्च किया अपना नया स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ 4499 रुपये
ओपो एफ5 यूथ एडिशन की बात करें तो यह फोन भी 18:9 बॉडी रेशियो के साथ 2160×1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6-इंच वाली डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। यह फोन कलर ओएस 3.2 आधारित एंडरॉयड 7.1 नुगट पर आधारित है तथा आॅक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो पी23 चिपसेट पर रन करता है।
कंपनी की ओर से इस फोन को 3जीबी रैम और 32जीबी की इंटरनल मैमोरी पर पेश किया गया है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन के बैक पैनल पर जहां एफ/2.2 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें एफ/2.0 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। गौरतलब है कि इस फोन में ओपो एफ5 की तरह एआई फीचर नहीं दिया गया है।
बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्टफोन्स के बावजूद टैबलेट्स की मांग में इजाफा
ओपो एफ5 यूथ एडिशन एक डुअल सिम 4जी फोन है। इसके बैक पैनल पर जहां फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस डिटेक्ट कर भी अनलॉक होता है। पावर बैकअप के लिए इसमें 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है। अगले माह इस फोन को भारत में लॉन्च किया जाएगा।