ओपो एफ11 प्रो जल्द ही भारतीय बाजार में दस्तक देने वाला है। ओपो इंडिया ने हालांकि अभी तक एफ11 प्रो की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है लेकिन कंपनी कई बार इस स्मार्टफोन को टीज़ कर चुकी है। पिछले दिनों ही कंपनी ने बताया था कि ओपो एफ11 प्रो को 48-मेगापिक्सल के डुअल रियर कैमरे के साथ लॉन्च किया जाएगा। वहीं अब खबर आ रही है कि एफ11 प्रो के लॉन्च से पहले ही कंपनी ने एफ सीरीज़ के मौजूदा स्मार्टफोन एफ9 प्रो की कीमत में सीधे 2,000 रुपये की कमी कर दी है।
ओपो एफ11 प्रो की बात करें तो यह कंपनी की एफ सीरीज़ के मौजूदा स्मार्टफोन एफ9 प्रो का नया अपडेटेड व एडवांस वर्ज़न होगा। ओपो एफ9 प्रो को कंपनी द्वारा 23,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। इस फोन में कीमत पहले भी 2,000 रुपये कम की जा चुकी है जिसके बाद यह फोन 21,000 रुपये में बिका था। वहीं अब एक बार फिर कंपनी ने एफ11 प्रो के लॉन्च से पहले इस फोन की कीमत कम कर दी है। फोन की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती की गई है जिसके बाद एफ9 प्रो को 19,000 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
ओपो एफ9 प्रो
आपको बता दें कि ओपो एफ9 प्रो भारत का पहला वॉटरड्रॉप नॉच वाला फोन था। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फोन में 1080 X 2280 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.3-इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले दी गई है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 से प्रोटेक्टेड है। यह फोन एंडरॉयड 8.1 ओरियो पर पेश किया गया है। फोन में कंपनी का आॅपरेटिंग सिस्टम कलरओएस 5.2 मौजूद है। यह फोन मीडियाटेक के हेलियो पी60 चिपसेट पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए फोन में माली-जी72 एमपी3 जीपीयू मौजूद है।
ओपो एफ9 प्रो 6जीबी रैम सपोर्ट करता है जिसके साथ 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। ओपो एफ9 प्रो डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.85 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा तथा 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया गया है। इसी तरह सेल्फी के लिए यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 25-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है जो एआई फीचर से लैस है। पावर बैकअप के लिए 3,500एमएएच की बैटरी दी गई है।
ओपो एफ11 प्रो
कंपनी ने अभी तक एफ11 प्रो की लॉन्च डेट की खबर नहीं दी है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार यह फोन 48-मेगापिक्सल के डुअल रियर कैमरे के साथ लॉन्च किया जाएगा। कैमरे की जानकारी देने के साथ ही ओपो ने बताया है कि एफ11 प्रो एआई अल्ट्रा-क्लियर इंजन तकनीक से लैस होगा जो सुपर नाइट मोड के साथ बेहतरीन फोटोग्राफ कैप्चर करने में सक्षम होगा।
आ गया सैमसंग का पहला 5जी फोन गैलेक्सी एस10 5जी, जानें इसकी दमदार खूबियां
लीक्स के मुताबिक एफ11 प्रो में 32-मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। वहीं रियर पैनल पर ओपो एफ11 प्रो के बैक पैनल पर 48-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। कैमरा सेटअप के ठीक नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होगा। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक ओपो अपने इस स्मार्टफोन को 6जीबी रैम मैमोरी के साथ लॉन्च करेगी। ओपो एफ11 प्रो में 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी। वहीं यह फोन एंडरॉयड ओएस के साथ मीडियाटेक के हेलीयो पी70 चिपसेट पर रन करेगा।