OPPO Find N2 Flip हुआ लॉन्च कातिल लुक और कीलर परफॉर्मेंस, मिलेगी 16GB RAM और 32MP Selfie Camera

Highlights
  • OPPO Find N2 और OPPO Find N2 Flip फोन लॉन्च हो गए हैं।
  • ओपो फाइंड एन2 फ्लिप फोन में दो स्क्रीन दी गई है।
  • इस फोन को आसानी से मोड़कर छोटा भी किया जा सकता है।
  • OPPO Find N2 Flip की लुक और डिजाईन Samsung Galaxy Z Flip 4 और Moto Razr जैसा है।

OPPO Find N2 Flip फोन लॉन्च हो गया है। एक वक्त था जब मुड़ने वाले मोबाइल फोंस आम होते थे। लेकिन जब बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्टफोंस का टाईम आया तो फोल्डेबल मोबाइल्स की गिनती कम हो गई। Samsung, Motorola और OPPO जैसे ब्रांड्स अब ऐसे ही फोल्डेबल स्मार्टफोंस को हाईएंड स्पेसिफिकेशन्स और एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस कर बाजार में ला रहे हैं। इसी कड़ी में नया फोल्डेबल फोन ओपो कंपनी द्वारा पेश किया गया है जो फाइंड एन2 फ्लिप नाम के साथ लॉन्च हुआ है।

oppo find n2 flip launched in china know price and specifications

ओपो फाइंड एन2 फ्लिप फोन कंपनी की होम मार्केट चीन में उतारा गया है। यह लुक और डिजाईन के मामले में काफी हद तक Samsung Galaxy Z Flip 4 और Moto Razr जैसा है। इन सभी फोंस में दो स्क्रीन दी गई है, एक जहां प्राइमरी डिस्प्ले होती है तो वहीं एक कवर डिस्प्ले होती है। यह सेकेंडरी स्क्रीन नोटिफिकेशन्स, क्लॉक, विजेट्स, कैमरा व्यूफाइंडर और ग्राफिक्स के ​काम आती है। आगे हमनें OPPO Find N2 Flip के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस की जानकारी दी है।

oppo find n2 flip launched in china know price and specifications

OPPO Find N2 Flip Specifications

OPPO Find N2 Flip की डिस्प्ले और डिजाईन

ओपो फाइंड एन2 फ्लिप फोन में दो स्क्रीन दी गई है। इसकी प्राइमरी डिस्प्ले फुलएचडी+ 2520 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली है जिसका साईज़ 6.8 इंच है। वहीं फोन को मोड़ने के बाद एक छोटी स्क्रीन बाहर नज़र आती है जिसमें 720 × 382 पिक्सल रेज्ल्यूशन क्वॉलिटी मिलती है। इन दोनों ही डिस्प्ले में कंपनी ने एमोलेड पैनल पर यूज़ किया है जो शानदार और शार्प विजुअल क्वॉलिटी के जाना जाता है।

oppo find n2 flip launched in china know price and specifications

OPPO Find N2 Flip की प्राइमरी स्क्रीन पर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट मिलती है तथा सेकेंडरी स्क्रीन पर 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट व 120हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट प्राप्त होती है। मेन स्क्रीन पर 1600निट्स ब्राइटनेस, 403पीपीआई और 16.7एम कलर जैसे फीचर्स​ मिलते हैं। इसी तरह बाहरी स्क्रीन को भी 900निट्स ब्राइटनेस व 250पीपीआई से लैस किया गया है। ओपो ने अपने इस फोन को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया गया है।

oppo find n2 flip launched in china know price and specifications

OPPO Find N2 Flip का कैमरा

यह ओपो मोबाइल डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो एफ/2.2 अपर्चर वाले 8 मेगापिक्सल सुपर वाइड एंगल लेंस के साथ मिलकर काम करता है। इनमें से एक 7पी और दूसरा 5जी लेंस है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ​फाइंड एन2 फ्लिप फोन में एफ/2.4 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

oppo find n2 flip launched in china know price and specifications

OPPO Find N2 Flip का प्रोसेसर

ओपो फाइंड एन2 फ्लिप फोन लेटेस्ट मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च हुआ है जो कलरओएस 13.0 के साथ मिलकर करता है। इस स्मार्टफोन में 3.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 4एनएम मीडियाटेक डिमेनसिटी 9000+ चिपसेट दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए यह ओपो मोबाइल एआरएम माली-जी710 एमसी10 जीपीयू सपोर्ट करता है। इस फोन में 16जीबी तक की रैम और 512जीबी तक की स्टोरेज दी गई है जो LPDDR5 RAM और UFS3.1 ROM तकनीक पर काम करती है।

oppo find n2 flip launched in china know price and specifications

OPPO Find N2 Flip का पावर बैकअप

देखने में स्लीक और स्लीम स्मार्टफोन के अंदर ओपो ने ताकतवर बैटरी को भी फिट किया है। ओपो फाइंड एन2 फ्लिप 4,300एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च हुआ है। बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इसे 44W SUPERVOOC तकनीक से लैस किया गया है। यह ओपो मोबाइल ओटीजी रिवर्स चार्जिंग भी सपोर्ट करता है, जिससे दूसरे डिवाईस को भी चार्ज किया जा सकता है।

oppo find n2 flip launched in china know price and specificationsoppo find n2 flip launched in china know price and specifications

OPPO Find N2 Flip Price

ओपो फाइंड एन2 फ्लिप चाइना में तीन वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। फोन के बेस वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज दी गई है तथा दूसरा वेरिएंट 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है। इसी तरह सबसे बड़ा OPPO Find N2 Flip 16जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज पर लॉन्च हुआ है। इस फोन को black, purple और gold कलर में पेश किया गया है।

oppo find n2 flip launched in china know price and specifications

OPPO Find N2 Flip 8GB RAM + 256GB Storage = 5999 Yuan (तकरीबन 71,200 रुपये)
OPPO Find N2 Flip 12GB RAM + 256GB Storage = 6399 Yuan (तकरीबन 75,900 रुपये)
OPPO Find N2 Flip 16GB RAM + 512GB Storage = 6999 Yuan (तकरीबन 83,000 रुपये)

LEAVE A REPLY