अनोखे डिजाइन वाला OPPO Find N2 Flip इंडिया में हुआ लॉन्च, जानें प्राइस के साथ सभी स्पेसिफिकेशन्स

Highlights
  • OPPO Find N2 Flip का इंडिया प्राइस Rs 89,999 है।
  • फोन में 4,300mAh बैटरी और 50MP प्राइमरी कैमरा है।
  • Find N2 Flip फ्लिपकार्ट और ओप्पो स्टोर ऑनलाइन पर सेल किया जाएगा।

OPPO Find N2 Flip को कुछ समय पहले इंडियन मार्केट में पेश किया गया था। वहीं, आज कंपनी ने इस फ्लिप फोन की कीमत से ऑफिशियल तौर पर पर्दा उठा दिया है। आपको बता दें कि भारत में आने वाला यह ब्रांड का पहला फोल्डेबल फोन है जो कि लुक के मामले में बिल्कुल Samsung Galaxy Z Flip4 जैसा है। आइए आगे आपको ओपो फ्लिप स्मार्टफोन के प्राइस व सेल सहित फोन की पूरी स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी देते हैं।

OPPO Find N2 Flip का इंडिया प्राइस

ओपो फाइंड एन2 फ्लिप को भारत में 89,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। यह प्राइस फोन के 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज मॉडल का है। इसके अलावा अगर उपलब्धता की बात करें तो हैंडसेट को ओपो इंडिया स्टोर से पर्पल और ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा। फोन की सेल 17 मार्च को शुरू होगी। साथ ब्रांड 5000 रुपये तक की 10 प्रतिशत तत्काल छूट (यस बैंक, आईसीआईसीआई और कोटक बैंक कार्ड के माध्यम से) और 12 महीने तक नो कॉस्ट-ईएमआई जैसे ऑफर्स की पेशकश कर रहा है।

OPPO Find N2 Photos

OPPO Find N2 Flip के फुल स्पेसिफिकेशन्स

  1. डिसप्ले: OPPO Find N2 Flip में 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 403 पीपीआई, 21:9 आस्पेक्ट रेश्यो, 1600nits तक पीक ब्राइटनेस, UTG ग्लास प्रोटेक्शन और 100 प्रतिशत sRGB कलर गैमट के साथ 6.8-इंच FHD+ डिसप्ले है। इसके अलावा फोन में 3.26 इंच की कवर AMOLED डिसप्ले भी है, जिसमें 900nits ब्राइटनेस, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 लेयर और डिफॉल्ट 60Hz रिफ्रेश रेट है।
  2. कैमरा: फ्लिप मोबाइल डुअल रियर कैमरा है। फोन के बैक में एलईडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो एफ/2.2 अपर्चर वाले 8 मेगापिक्सल सुपर वाइड एंगल लेंस के साथ मिलकर काम करता है। इनमें से एक 7पी और दूसरा 5जी लेंस है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें एफ/2.4 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  3. बैटरी: ओपो फाइंड एन2 फ्लिप में 4,300एमएएच बैटरी दी गई है। बैटरी को फास्ट चार्ज करने के लिए इसे 44W SUPERVOOC तकनीक से लैस किया गया है। यह ओपो मोबाइल ओटीजी रिवर्स चार्जिंग भी सपोर्ट करता है, जिससे दूसरे डिवाइस को भी चार्ज किया जा सकता है।
  4. प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज: फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 9000 प्लस पर काम करता है जो माली-जी710 एमसी10 जीपीयू से लैस है। इसके अलावा फोन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज दी गई है।
  5. ओएस और कनेक्टिविटी ऑप्शन्स: फोन एंडरॉयड 13-आधारित ColorOS कस्टम स्किन पर कार्य करता है। वहीं, कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर फोन में चार्जिंग के लिए 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।

LEAVE A REPLY