OPPO Find N2 की स्पेसिफिकेशन
- 5.4-इंच 120Hz ऐमोलेड आउटर डिसप्ले
- 7.1-इंच FHD 120Hz ऐमोलेड इनर डिसप्ले
- स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर
- 50एमपी+48एमपी+32एमपी रियर कैमरा
- 32एमपी सेल्फी कैमरा
- 4,500एमएएच बैटरी (67 वॉट फास्ट चार्जिंग)
OPPO Find N2 की कीमत
अगर बात करें OPPO Find N2 की कीमत की तो डिवाइस के 12GB/256GB वेरिएंट की कीमत RMB 7,999 (लगभग Rs 95,000) और 16GB/512GB वेरिएंट की कीमत RMB 8,999 (लगभग Rs 1,06,900) है। साथ ही कंपनी ने इस फोन को तीन कलर ऑप्शन-Black, Green और White में पेश किया है।
4 प्वाइंट्स में जानें OPPO Find N2 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
- डिसप्ले: अगर बात करें फोन के स्पेसिफिकेशन्स की तो OPPO Find N2 में दो डिसप्ले दिए गए हैं। इस फोन के आउटर में 5.54-AMOLED डिसप्ले दिया गया है जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट, 2,120 x 1,080 पिक्सल रेजोल्यूशन और गोरिल्ला ग्लास विक्टस लेयर से लैस है। इसके अलावा फोन के इन स्क्रीन की बात करें तो इसमें 7.1-इंच LTPO ऐमोलेड डिसप्ले है, जिसमें 120Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट और 1,920 x 1,792 पिक्सल रिजोल्यूशन मिलती है।
- प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज: इस फोन में पावर देने के लिए Qualcomm Snapdragon 8 Plus Gen1 प्रोसेसर दिया गया है जो कि Adreno GPU से लैस है। इसके अलावा मोबाइल फोन में 12GB/16GB RAM और 256GB/512GB UFS 3.1 storage मिलती है।
- कैमरा: OPPO Find N2 के रियर पर ट्रिपल कैमरा दिया गया है। फोन में OIS, LED flash और f/1.8 अपर्चर के साथ 50MP Sony IMX890 प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन में f/2.2 अपर्चर के साथ 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और f/2.46 अपर्चर के साथ 13MP 2x टेलिफोटो कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस की इंटरनल डिसप्ले में f/2.4 अपर्चर के साथ 32MP सेंसर मिलता है।
- बैटरी और ओएस: फोन में 67 वॉट फास्ट चार्जिंग ऑप्शन के साथ 4,500एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके अलावा फोन कलरओएस कस्टम स्किन के साथ एंडरॉयड 13 पर कार्य करता है। वहीं, कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर इसमें 5G, Wi-Fi, Bluetooth, GPS और USB Type-C port है।