OPPO ने इसी महीने की शुरूआत में ग्लोबल टेक मंच पर अपनी ‘फाइंड एक्स’ सीरीज़ को बढ़ाते हुए दो नए फोन Oppo Find X2 और Oppo Find X2 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। फ्लैगशिप सेग्मेंट में उतारे गए ये दोनों ही डिवाईस हाईएंड स्पेसिफिकेशन्स से लैस है। पिछले हफ्ते खबर आई है कि ओपो अपनी इस स्मार्टफोन सीरीज़ को जल्द ही इंडिया में भी लॉन्च करने वाली है। कंपनी की ओर हालांकि फाइंड एक्स2 सीरीज़ के इंडिया लॉन्च की जानकारी तो नहीं दी है लेकिन इससे पहले ही इस सीरीज़ का एक और नया फोन OPPO Find X2 Lite भी सामने आ गया है।
OPPO Find X2 Lite की रेंडर ईमेज इंटरनेट पर वायरल हो रही है जिन्हें प्राइस बाबा द्वारा शेयर किया गया है इस फोटो के सामने आने से फोन की लुक और डिजाईन की जानकारी तो मिली ही है वहीं साथ ही वेबसाइट का कहना है कि फाइंड एक्स2 लाइट स्मार्टफोन ओपो रेनो 3 का ही रिब्रांडिड वर्ज़न हो सकता है। सामने आई फोटोज़ की बात करें तो इनमें फोन को वॉटरड्रॉप नॉच डिजाईन पर बना दिखाया गया है।
फोन के फ्रंट पैनल पर तीन किनारें जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर थोड़ा चौड़ा चिन पार्ट दिखाया गया है। फोन के फ्रंट पैनल पर उपरी ओर ‘वी’ शेप की नॉच दी गई है। OPPO Find X2 Lite के बैक पैनल की बात करें तो यहां क्चॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो उपरी दाईं ओर वर्टिकल शेप में स्थित है। इस कैमरा सेटअप के बाईं ओर फ्लैश लगी है तथा साथ ही सेंसर डिटेल लिखी गई है। फोन से रियर फिंगरप्रिंट सेंसर नदारद है। इसी तरह फाइंड एक्स2 लाइट के दाएं पैनल पर पावर बटन और बाएं पैनल पर वाल्यूम रॉकर दिया गया है।
OPPO Find X2 Pro
फाइंड एक्स 2 प्रो की बात करें तो को कंपनी की ओर से 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है। यह स्मार्टफोन कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 से प्रोटेक्टेड 3168 x 1440 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.7 इंच की बड़ी क्यूएचडी+ एमोलेड डिसले सपोर्ट करता है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। यह फोन एंडरॉयड 10 के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 पर रन करता है जो NSA/SA Dual Mode 5G से लैस है। इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट के साथ ही यह फोन 65W SuperVOOC 2.0 Flash Charge तकनीक वाली 4,260एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो OPPO Find X2 Pro ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता हैं। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ एफ/1.7 अर्पचर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX689 सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन एफ/2.2 अर्पचर वाला 48 मेगापिक्सल का ही Sony IMX586 अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और एफ/3.0 अर्पचर वाला 13 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी के लिए ओपो फाइंड एक्स2 प्रो में एफ/2.4 अर्पचर वाला 32 मेगापिक्सल का Sony IMX616 सेंसर दिया गया है।
OPPO Find X2
ओप्पो फाइंड एक्स2 में 6.7-इंच की एमोलेड डिसप्ले कोर्निंग गोरिल्ला गालस 6 वाला पैनल है जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। एंडरॉयड 10 के साथ इस फोन में भी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 12GB रैम के साथ 256GB की स्टोरेज दी गई है। हालांकि, इसकी स्टोरेज को अलग से बढ़ाया नहीं जा सकेगा। वहीं, फोन में पावर बैकअप के लिए सुपर फास्ट 65 वॉट चार्जिंग आउटपुट सपोर्ट करने वाली 4,200 एमएएच क्षमता की बैटरी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी शामिल है।
अगर बात करें कैमरा की तो इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है। बैक में मौजूद कैमरा सिस्टम में एक 48MP वाइड एंगल कैमरा सोनी IMX586 सेंसर है, जिसका अपर्चर f/1.7 है। वहीं, अल्ट्रा नाइट मोड 3.0 12MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा सोनि IMX708 सेंसर है, जिसका अपर्चर f/2.2 है। इसके अलावा फोन में 13MP का टेलीफोटो कैमरा है, जिसका अपर्चर f/2.4 है। वहीं, फ्रंट में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 32MP का सेल्फी कैमरा है।