OPPO अपनी ‘फाइंड एक्स’ सीरीज़ को इंडिया में बढ़ाते हुए Oppo Find X2 और Oppo Find X2 Pro को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर मीडिया इनवाइट जारी कर इस बात की पुष्टी कर दी है। इनवाइट के अनुसार इंडिया में फाइंड एक्स2 सीरीज को 17 जून को लॉन्च किया जाएगा। देश में कोरोना वायरस के कारण डर का माहौल है, जिसे लेकर कंपनी इस डिवाइस को ऑनलाइन इवेंट के दौरान पेश किया जाएगा। इस सीरीज़ को कंपनी पहले ही ग्लोबल लॉन्च कर चुकी है। वहीं, OPPO की घोषणा से पहले ही फाइंड एक्स2 का भारतीय प्राइज़ शॉपिंग साइट अमेज़न पर सामने आया था।
बता दें कि कुछ समय पहले ही Oppo Find X2 को अमेज़न इंडिया पर स्पॉट किया गया था। वहीं, एक वेबसाइट को अमेज़न के बैकएंड डाटा में फोन की कीमत की जानकारी मिली थी। इसके अनुसार Oppo फाइंड एक्स2 के 12 जीबी रैम व 256 जीबी मैमोरी वेरिएंट को 69,999 रुपए की कीमत के साथ लिस्ट किया गया था। हालांकि, ऑफिशियल तौर पर फोन की कीमत की जानकारी 17 जून को सामने आएगी। इसे भी पढ़ें: लॉन्च से पहले ही सामने आई Oppo Reno 4 की स्पेसिफिकेशन्स, 5 जून को होगी बाजार में एंट्री
World’s #FastestChargeTechnology meets the #PerfectScreenOf2020 with the all new #OPPOFindX2Series #5G! Are you ready to experience a smooth and flawless performance? The #TrueFlagshipExperience is coming soon to India on 17th June.
Know more: https://t.co/chUzY2ya9p pic.twitter.com/Bh3w3Aho9L— OPPO India (@oppomobileindia) June 3, 2020
OPPO Find X2 की स्पेसिफिकेशन्स
ओप्पो फाइंड एक्स2 में 6.7-इंच की एमोलेड डिसप्ले कोर्निंग गोरिल्ला गालस 6 वाला पैनल है जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। एंडरॉयड 10 के साथ इस फोन में भी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 12GB रैम के साथ 256GB की स्टोरेज दी गई है। हालांकि, इसकी स्टोरेज को अलग से बढ़ाया नहीं जा सकेगा। वहीं, फोन में पावर बैकअप के लिए सुपर फास्ट 65 वॉट चार्जिंग आउटपुट सपोर्ट करने वाली 4,200 एमएएच क्षमता की बैटरी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी शामिल है।
अगर बात करें कैमरा की तो इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है। बैक में मौजूद कैमरा सिस्टम में एक 48MP वाइड एंगल कैमरा सोनी IMX586 सेंसर है, जिसका अपर्चर f/1.7 है। वहीं, अल्ट्रा नाइट मोड 3.0 12MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा सोनि IMX708 सेंसर है, जिसका अपर्चर f/2.2 है। इसके अलावा फोन में 13MP का टेलीफोटो कैमरा है, जिसका अपर्चर f/2.4 है। वहीं, फ्रंट में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 32MP का सेल्फी कैमरा है। इसे भी पढ़ें: OPPO यूजर्स ध्यान दें, स्मार्टफोंस हो रहे हैं Color OS 7 पर अपडेट, और भी एडवांस हो जाएगा आपका फोन
OPPO Find X2 Pro की स्पेसिफिकेशन्स
OPPO Find X2 Pro की बात करें तो को कंपनी की ओर से 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है। यह स्मार्टफोन कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 से प्रोटेक्टेड 3168 x 1440 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.7 इंच की बड़ी क्यूएचडी+ एमोलेड डिसले सपोर्ट करता है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। यह फोन एंडरॉयड 10 के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 पर रन करता है जो NSA/SA Dual Mode 5G से लैस है। इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट के साथ ही यह फोन 65W SuperVOOC 2.0 Flash Charge तकनीक वाली 4,260एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो OPPO Find X2 Pro ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता हैं। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ एफ/1.7 अर्पचर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX689 सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन एफ/2.2 अर्पचर वाला 48 मेगापिक्सल का ही Sony IMX586 अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और एफ/3.0 अर्पचर वाला 13 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी के लिए Oppo फाइंड एक्स2 प्रो में एफ/2.4 अर्पचर वाला 32 मेगापिक्सल का Sony IMX616 सेंसर दिया गया है।