OPPO ने पहले ही बता दिया था कि कंपनी ‘फाइंड सीरीज़’ पर काम कर रही है और इस सीरीज़ को 22 फरवरी के दिन लॉन्च किया जाएगा। यह फोन MWC 2020 के मंच पर पेश किया जाना था लेकिन मोबाइल वर्ल्ड कॉग्रेंस के स्थगित हो जाने की वजह से यह इंतजार बढ़ गया। लेकिन अब अपने फैन्स को खुशखबरी देते हुए ओपो ने OPPO Find X2 और Find X2 Pro के लॉन्च की जानकरी दी गई है। OPPO ने ऑफिशियल कर दिया है कि कंपनी आने वाली 6 मार्च को अपनी तकनीक का प्रदर्शन करते हुए Find X2 सीरीज़ को ग्लोबल मंच पर पेश कर देगी।
Oppo ने हालांकि अभी यह नहीं बताया है कि 6 मार्च को फाइंड एक्स सीरीज़ का लॉन्च किस जगह किया जाएगा। हो सकता है कि यह लॉन्च आनलाईन स्ट्रीमिंग के जरिये किया जाएगा। लेकिन ओपो ने यह जरूर साफ कर दिया है कि 6 मार्च को Find X2 सीरीज़ को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। यानि इसी दिन फोन को ऑफिशियली लॉन्च किए जाने के बाद विभिन्न बाजारो में फोन की उपलब्धता की भी घोषणा कर दी जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि 6 मार्च को कंपनी OPPO Find X2 के साथ ही Find X2 Pro स्मार्टफोन भी लॉन्च करेगी।
ऐसी होगी लुक
OPPO Find X2 के डिजाईन की बात करें तो लीक में सामने आई फोटो के अनुसार इस फोन को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप पर लॉन्च किया जाएगा। लेकिन यह कैमरा सेटअप आज तक सामने आए सभी मोबाइल्स से अलग है। OPPO ने इस फोन का रियर कैमरा सेटअप Semi Circle यानि कि ‘अर्ध गोलाकर’ शेप में बनाया है। पहली झलक में यह किसी चांद जैसा प्रतीत हो रहा है। इस सेटअप में बाईं ओर सबसे पहले फ्लैश लाईट लगी हुई है जिसके बाद गोल शेप में दाईं ओर बढ़ते हुए तीन सेंसर लगे हुए हैं। फोन के बैक पैनल पर बने कैमरा सेटअप के उपर भी चंद्रमा जैसी आकृति बनी हुई है। हो सकता है कि यह चांद जैसी शेप नोटिफिकेशन्स आने पर शायद चमकती हो या किसी तरह का कलर रिफ्लेक्शन देती हो। इसके अलावा OPPO Find X2 के बैक पैनल पर अन्य कोई भी सेंसर या लोगो नहीं लगा हुआ है।
फोन के फ्रंट पैनल पर आएं तो फुलव्यू डिसप्ले दी गई है। ओपो फाइंड एक्स2 की डिसप्ले पर किसी तरह की कोई नॉच नज़र नहीं आ रही है। फोन के उपरी पैनल पर पॉप-अप मैक्नेज़िम नज़र आ रहा है। उम्मीद है कि यहां दो सेल्फी कैमरा यानि डुअल पॉप-अप कैमरा सेटअप फिट होगा। OPPO Find X2 राउंड ऐज़ेज पर बना हुआ है। फोन के नीचले पैनल पर यूएसबी टाईप सी पोर्ट दिया गया है। इस पोर्ट के दोनों ओर स्पीकर मौजूद है। फोन के दाएं पैनल पर जहां वाल्यूम रॉकर लगा हुआ है वहीं बाएं पैनल पर पावर बटन मौजूद है।
Oppo Find X2
रिपोर्ट्स के अनुसार Find X2 ओपो का 5G स्मार्टफोन होगा। फोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो अभी तक सामने आए लीक्स के अनुसार कंपनी की ओर से इस स्मार्टफोन को क्वॉलकॉम के सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 865 पर लॉन्च किया जा सकता है। वहीं Oppo ने पुख्ता कर दिया है कि Find X2 में 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली डिसप्ले देखने को मिलेगी जो 3K होगी। वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि इस फोन में 65वॉट की फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी दी जाएगी।
Bring visuals to life and #UncoverTheUltimate with us on March 6. #OPPOFindX2 is coming soon. pic.twitter.com/ySlk0U2mkA
— OPPO (@oppo) February 25, 2020
Oppo Find X2 में All Pixel Omni-directional PDAF फीचर देखने को मिल सकता है। बता दें कि इस टेक्नॉलजी की खास बात है कि यह वर्चुअल और हॉरिजॉन्टल डायरेक्शन्स से पैटर्न चेंज को डिटेक्ट करता है। बताया जा रहा है कि यह फोन के लो लाइट परफॉर्मेंस और फोकस को काफी तेज बना देगा। वहीं कुछ लीक्स में अंदाजा लगाया जा रहा है कि ओपो अपने इस फोन को इन-डिसप्ले सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च कर सकती है। बहरहाल Oppo Find X2 की अन्य जानकारियों को इंतजार किया जा रहा है।