OPPO Find X5 सीरीज के स्मार्टफोन इस साल मार्च में लॉन्च होने हैं। ओप्पो के अपकमिंग स्मार्टफोन सबसे पहले चीन में लॉन्च किए जाएंगे। इस सीरीज के दो स्मार्टफोन Oppo Find X5 और Find X5 Pro लॉन्च किए जाएंगे। इसके साथ ही कंपनी ग्लोबल मार्केट में Oppo Find X5 Lite को भी लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स की माने तो Find X5 Pro स्मार्टफोन का मॉडल नंबर ग्लोबल मार्केट में CPH2305 होगा वहीं चाइनीज एडिशन का मॉडल नंबर PFEM10 होगा। अब ओप्पो के अपकमिंग Find X5 और X5 Pro स्मार्टफोन को चीन की 3C सर्टिफिकेशन्स पर स्पॉट किया गया है।
OPPO के दो नए स्मार्टफोन को 3C सर्टिफिकेशन्स मिल चुका है। इस लिस्टिंग से पता चलता बै कि Find X5 Pro और Find X5 दोनों स्मार्टफोन 80W वायर्ड चार्जिंग दी जाएगी। रूमर्स की माने तो Oppo Find X5 सीरीज के प्रो मॉडल में 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया जा सकता है। वहीं स्टेंडर्ड मॉडल में वायरलेस चार्जिंग नहीं दी जाएगी।
Oppo Find X5 स्मार्टफोन के बारे में यह भी बताया जा रहा है कि यह फोन मीडियाटेक के Dimensity 9000 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही इस फोन का कैमरा सेटअप भी प्रो मॉडल से काफी अलग होगा। Oppo Find X5 को लेकर फ़िलहाल ज़्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। यह भी पढ़ें : Komaki ने इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरसाइकल Ranger से उठाया पर्दा, शानदार डिजाइन और सिंगल चार्ज में मिलेगी 250Km की रेंज
Oppo Find X5 Pro की स्पेसिफिकेशन्स (रूमर्स)
वहीं अगर बात करें Find X5 Pro की तो इस फोन में 6.7-इंच का AMOLED LTPO 2.0 QHD+ 120Hz डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन में 32MP Sony IMX709 फ्रंट कैमरा और 50MP (Sony IMX766, OIS) + 50MP (अल्ट्रावाइड) + 13MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। ओप्पो का यह फोन Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। यह भी पढ़ें : Tork Motors 26 जनवरी को लॉन्च करेगी मेड इन इंडिया E-Bike Kartos, शानदार डिजाइन के साथ मिलेगा दमदार परफॉर्मेंस
लेटेस्ट वीडियो : OnePlus 9RT की पहली झलक
Source – Gizmochina