OPPO Find X6 सीरीज के स्मार्टफोन्स को लेकर काफी समय से अफवाह सामने आ रही है। वहीं, अब ब्रांड ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप सीरीज फोन की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने चीन के सोशल मीडिया हैंडल पर जानकारी दी है कि ओपो फाइंड एक्स6 सीरीज अगले माह 21 मार्च 2023 को लॉन्च की जाएगी। हालांकि, अभी ग्लोबल लॉन्च को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, हम निश्चित रूप से यह उम्मीद कर सकते हैं कि चीन के अलावा दूसरे देशों में में भी फोन जल्द आ सकता है।
OPPO Find X6 में लॉन्च होंगे ये फोन
OPPO Find X6 सीरीज में संभवतः OPPO Find X6, OPPO Find X6 Pro और OPPO Find X6 Lite आ सकता है। लॉन्च की तारीख की पुष्टि करने के अलावा, OPPO ने OPPO Find X6 सीरीज़ के लिए प्रचार पोस्टर और वीडियो भी जारी किया है, जो डिवाइस की डिज़ाइन भाषा दिखाता है। इसे भी पढ़ें: अनोखे डिजाइन वाला OPPO Find N2 Flip इंडिया में हुआ लॉन्च, जानें प्राइस के साथ सभी स्पेसिफिकेशन्स
जैसा कि ऊपर दिए गए प्रमोशनल पोस्टर में देखा जा सकता है कि ओपो फाइंड एक्स6 सीरीज 21 मार्च को दोपहर 14:00 बजे स्थानीय समयानुसार (11:30 AM IST) चीन में लॉन्च होगा। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन, माना जा रहा है कि फोन के साथ ओपो पैड 2 भी आएगा। पोस्टर में पेरिस्कोप कैमरे के लिए स्लॉट को स्पष्ट रूप से देखा गया है जो संभावित रूप से 100x ज़ूम तक की पेशकश कर सकता है। साथ ही, डिवाइस के कैमरा मॉड्यूल में चारों तरफ एक बड़ा सा रिंग होगा। डिवाइस का पिछला हिस्से में लैदर जैसा मैटेरियल दिखाई दे रहा है। वहीं, एक प्रमोशनल वीडियो में कैमरा मॉड्यूल के बिल्कुल मध्य में हैसलब्लैड ब्रांडिंग की झलक देखी गई है।
OPPO Find X6 Pro night mode.#OPPO #OPPOFINDX6PRO pic.twitter.com/w4OAoYFgJj
— Mukul Sharma (@stufflistings) March 16, 2023
इसके अलावा ब्रांड ने एक प्रमोशनल वीडियो के माध्यम से डिवाइस की नाइट कैमरा क्षमताओं को भी टीज किया है। ओपो फाइंड एक्स6 प्रो न केवल बेहतरीन मून शॉट्स लेने में सक्षम होगा, बल्कि शॉट में अन्य वस्तुओं और मानव विषयों पर भी समान ध्यान देगा। इसे भी पढ़ें: OPPO Reno 9 नहीं, डायरेक्ट Reno 10 series होगी इंडिया में लॉन्च! अहम डिटेल्स आई सामने
ओपो फाइंड एक्स6 प्रो स्पेसिफिकेशंस (लीक)
OPPO Find X6 Pro में 6.8-इंच 2K 120Hz रिफ्रेश रेट AMOLED डिसप्ले होने की बात कही गई है। इसके अलावा डिवाइस को स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसे संभवतः 16GB रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। कैमरों स्पेक्स की बात करें तो इसमें 50MP + 50MP + 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 32MP सेल्फी स्नैपर की उम्मीद कर सकते हैं। अंत में, डिवाइस में USB टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट पर 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी होने की संभावना है।