अपने फ्रंट कैमरे और सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन्स को लेकर अलग मुकाम पाने वाली कंपनी ओपो के बारे में इसी माह खबर आई थी कि कंपनी अपनी फाइंड सीरीज़ के तहत एक और हाईएंड डिवाईस जोड़ सकती है जो फाइंड 9 होगा। वहीं अब एक चीनी माइक्रोब्लागिंग साइट पर इस फोन के फ़ीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा किया गया है।
सैमसंग का 4जीबी रैम वाला फोन हुआ लीक, जल्द हो सकता है लॉन्च
वेईबो पर लार्ज लैंग की प्रोफाईल से ओपो फाइंड 9 को लेकर कुछ लीक पब्लिश किए गए हैं, जिनके अनुसार ओपो का यह फोन नुबिया जेड11 की तरह ही बॉर्डरलैस डिजाईन में लॉन्च किया जा सकता है। तथा यह फोन शायलांग 653 तथा शायलांग 835 प्रोसेसर पर कार्य करेगा।
लीक के अनुसार ओपो फांइड 9 को रैम और स्टोरेज के हिसाब से दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है जिनमें 4जीबी रैम के साथ 64जीबी इंटरनल मैमोरी तथा 6जीबी रैम के साथ 128जीबी की स्टोरेज हो सकती है।
3 फरवरी को भारत में लॉन्च होगा 16एमपी फ्रंट कैमरे वाला फोन
इस फोन में 2के रेज्यूलेशन वाली 5.5-इंच की स्कीन हो सकती है। वहीं फोटोग्राफी के लिए फाइंड 9 में सोनी आईएमएक्स230 वाला 21-मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होने की उम्मीद है। पावर बैकअप के लिए इसमें 4,100 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है जो वीओओसी फ्लैश जैसी आधुनिक तकनीक से लैस होगी। लीक के अनुसार इस फोन की शुरूआती कीमत 3,999 चीनी युआन यानि तकरीबन 40,000 रुपये के करीब हो सकती है।