19 करोड़ रुपये के टैक्स फ्रॉड में ओप्पो इंडिया का फाइनेंस मैनेजर गिरफ्तार

oppo india finance manager arrested in maharashtra thane for rs 19 crore tax fraud
Highlights

  • ओप्पो इंडिया के फाइनेंस मैनजर पर लगा 19 करोड़ रुपये के फ्रॉड का आरोप।
  • महेंद्र कुमरा रावत महाराष्ट्र के भिवंडी शहर से गिरफ्तार।
  • अदालत ने 3 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा है।

सेंट्रल गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (सीजीएसटी) कमिश्नरेट ने ओप्पो मोबाइल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के फाइनेंस एंड एकाउंट्स मैनेजर महेंद्र कुमार रावत को गिरफ्तार किया है। महेंद्र को इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) के 19 करोड़ रुपये के कथित फ्रॉड के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद रावत को बाद में भिवंडी शहर की एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें 3 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस पूरे मामले पर फिलहाल ओप्पो की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसरा जांच के दौरान पाए गए सबूतों के आधार पर उन्हें सीजीएसटी एक्ट के सेक्शन 69 के तहत गिरफ्तार किया गया है। सीजीएसटी भिवंडी कमिश्नरेट ने कहा कि ओप्पो का महाराष्ट्र में कार्यालय बिना किसी गुड्स की प्राप्ति के जाली ITC ले रहा था। बताया गया कि कंपनी का सप्लायर मैसर्स Gain Hero उसके बिजनेस के एड्रैस पर मौजूद नहीं था। इतना ही नहीं जांच में 16 ई-वे बिल जाली पाए गए हैं। वहीं, ट्रांसपोर्टर्स और व्हीकल मालिक के बयानों से खुलासा हुआ है कि कंपनी को गुड्स की कोई सप्लाई नहीं की गई थी।

oppo-fraud

सीजीएसटी की स्टेटमेंट में बताया गया कि Oppo की भारत में यूनिट की ओर से हस्ताक्षर करने के लिए अधिकृत और फाइनेंस एंड एकाउंट्स मैनेजर, रावत ने गुड्स की प्राप्ति के बिना Gain Hero की ओर से जारी की गई 107,08,56,072 रुपये की इनवॉयसेज के बदलने 19,27,54,093 रुपये का जाली ITC लेने में मेन रोल प्ले किया है।

बता दें कि यह मामला कर धोखाधड़ी करने वालों और कर चोरी करने वालों के खिलाफ सीजीएसटी मुंबई जोन द्वारा शुरू किए गए विशेष अभियान का एक हिस्सा है। केंद्रीय जीएसटी भिवंडी के आयुक्त सुमित कुमार ने बताया कि अब तक सीजीएसटी भिवंडी आयुक्तालय ने पिछले 18 महीनों में ही 24 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here