टेक कंपनी ओपो ने पिछले साल इंडियन टेक बाजार में अपना नया ब्रांड ‘रियलमी’ पेश किया था। कुछ ही महीनों में रियलमी स्मार्टफोन यूजर्स के एक बड़े तबके को अपना फैन बना चुका है। रियमली के बाद अब ओपो एक बार फिर इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में नया दांव खेलने को तैयार है। ओपो इंडिया देश के ऑनलाइन स्मार्टफोन बाजार के लिए नई स्ट्रेटजी लेकर आया है और जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन पेश करने जा रहा है। ओपो ने हालांकि अपने इस नए फोन के नाम से पर्दा नहीं उठाया है लेकिन यह पता चला है कि कंपनी शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट के जरिये अपना नया फोन बाजार में उतारेगी।
ओपो के इस आगामी स्मार्टफोन को लेकर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर वेबपेज़ बना दिया गया है। फ्लिपकार्ट पर भी ओपो के आगामी स्मार्टफोन का नाम गुप्त रखा गया है, लेकिन इस फोन के अहम फीचर्स की जानकारी यहां दी गई है। ओपो के वेबपेज पर बताया गया है कि कंपनी का यह आगामी स्मार्टफोन इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होगा। फ्लिपकार्ट पर ओपो फोन की डमी ईमेज भी शेयर की गई है, जिसमें फोन के बेजल लेस होने की पुष्टि हुई है।
फ्लिपकार्ट पर बने वेबपेज पर बताया गया है कि ओपो का यह आगामी स्मार्टफोन आधुनिक व एडवांस फीचर्स से लैस होगा तथा कंपनी अपने इस फोन को किफायती दाम पर बाजार में उतारेगी। उम्मीद है कि ओपो का यह आगामी स्मार्टफोन 15,000 से 20,000 रुपये के बीच की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। ओपो का यह फोन वॉटरड्रॉप नॉच से लैस होगा या फिर पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है।
ओपो अपने इस आगामी स्मार्टफोन को नई स्मार्टफोन सीरीज़ के साथ पेश करेगी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ओपो इस स्मार्टफोन के साथ अपनी ‘के सीरीज़’ भारत में लाएगी तथा फ्लिपकार्ट पर लिस्ट हुआ स्मार्टफोन ओपो के1 नाम के साथ लॉन्च होगा। आपको बता दें कि ओपो के1 पिछले साल चीन में लॉन्च किया गया था। ओपो के1 भी इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करता है तथा चीन में इस फोन को क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट पर लॉन्च किया गया है।
ओपो के1 चीन में दो वेरिएंट में सेल के लिए उपलब्ध है। फोन के 4जीबी रैम व 64जीबी वेरिएंट की कीमत जहां भारतीय करंसी अनुसार तकरीबन 16,000 रुपये है वहीं फोन के 6जीबी रैम व 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत इंडियन करंसी के अनुसार 18,000 रुपये के करीब है। इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तथा मूल्य को देखते हुए इस बात को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है कि फ्लिपकार्ट पर लिस्ट हुआ फोन ओपो के1 ही होगा जो फरवरी में भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा।