कुछ दिनों पहले ही हमनें एक्सक्लूसिव खबर छापी थी कि जनवरी माह में ओपो का लेटेस्ट स्मार्टफोन ए83 भारत में लॉन्च होगा। वहीं अब स्वयं ओपो इंडिया ने भी अपने इस फोन से पर्दा उठा दिया है। ओपो ने अपने आॅफिशियल ट्वीटर हैंडल के जरिये सार्वजनिक कर दिया है कि कंपनी इस हफ्ते ए83 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने जा रही है। ओपो न सिर्फ इस फोन की स्पेसिफिकेशन्स साझा कर रही है बल्कि साथ ही इसकी उपलब्धता की भी जानकारी दी है।
ओपो इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल के जरिये बताया है कि ओपो ए83 20 जनवरी को देश में लॉन्च किया जाएगा। माना जा रहा है कि 20 जनवरी को लॉन्च के बाद उसी दिन से यह फोन सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा। जहां तक कीमत की बात है तो प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपनी ओपो ए83 को 15,000 रुपये से कम के बजट में लॉन्च करने वाली है।
Prepare to be stunned by the all new #OPPOA83. Its exceptional features are all set to leave you captivated. Available from 20th January! #CaptureTheRealYou pic.twitter.com/soBsfZVoFj
— OPPO Mobile India (@oppomobileindia) January 14, 2018
ओपो ए83 की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन कंपनी के एफ5 स्मार्टफोन की ही तरह एआई ब्यूटीफिकेशन्स तकनीक से लैस है जो फोटोग्राफी के लिए बेहद शानदार मानी जाती है। इस फोन में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है वहीं फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है। ओपो ए83 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 5.7-इंच की एचडी+ डिसप्ले है। कंपनी ने 2.5डी कर्व्ड ग्लास का उपयोग किया है जो इसे मजबूती प्रदान करती है। हालांकि कंपनी ने प्रोटेक्शन की जानकारी नहीं दी है।
यह फोन कलर ओएस 3.2 पर कार्य करता है जो 7.1 नुगट आधारित है। मीडियाटेक एमटी6763टी चिपसेट आधारित इस फोन में 2.5गीगाहर्ट्ज़ 64बिट्स वाला आॅक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में आपको 4जीबी रैम मैमोरी के साथ और 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। इसमें मैमोरी कार्ड सपोर्ट है और आप 128जीबी तक इसे एक्सपेंड कर सकते हैं। ओपो ए83 बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ 4जी वोएलटीई व डुअल सिम सपोर्ट करता है। फोन अनलॉकिंग के लिए इस फोन को फेशियल अनलॉक फीचर से लैस किया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 3,090एमएएच की बैटरी दी गई है।