OPPO ने पिछले साल भारतीय बाजार में अपनी ‘के सीरीज़’ के तहत OPPO K1 स्मार्टफोन लॉन्च किया था, जिसे साल खत्म होते-होते कीमत में कटौती के साथ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के साथ ही ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से पर उपलब्ध करा दिया गया था। वहीं, कई अब एक बार अब इस डिवाइस की कीमत में कटौती की गई है।
ऑफलाइन बाजार में कटौती से पहले OPPO K1 को 14,990 रुपये की कीमत पर खरीदा जाता था। लेकिन, 91मोबाइल्स को ऑफलाइन रिटेलर्स द्वारा मिली जानकारी के अनुसार Oppo ने अब इस फोन की कीमत में 1000 रुपए की कटौती कर दी है। 6GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आने वाले इस डिवाइस को अब 13,990 रुपए में खरीदा सकेगा।
आपको बता दें कि खबर लिखने तक यह स्मार्टफोन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर 13,990 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध था तथा वहीं अन्य ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया पर OPPO K1 को फिलहाल करंटली अनएवेलेबल दिखा रहा है।
Oppo K1 की स्पेसिफिकेशन्स
फोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस डिवाइस को कपंनी द्वारा वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले पर पेश किया गया गया है। यह फोन मैटल फ्रेम पर बना है जो 2340 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.4-इंच की फुल एचडी+ एमोलेड स्क्रीन सपोर्ट करता है। OPPO की ओर से इस फोन को एंडरॉयड 8.1 आधारित कलर ओएस 5.2 पर पेश किया गया है जो 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 512जीपीयू दिया गया है।
OPPO K1 भारतीय बाजार में 4जीबी रैम मैमोरी के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज पर सेल के लिए उपलब्ध है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया भी जा सकता है। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो OPPO K1 डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 16-मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 25-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
OPPO K1 डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही यह फोन फेस अनलॉक फीचर सपोर्ट करता है। वहीं फोन की डिसप्ले पर मौजूद इनविज़िबल इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर OPPO K1 की बड़ी खासियत है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में यूएसबी टाईप-सी पोर्ट के साथ 3,600एमएएच की बैटरी दी गई है। OPPO K1 को पियानो ब्लैक और अस्ट्रर ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है।