ओपो ने आज भारत में अपनी स्मार्टफोंस श्रृंख्ला का बढ़ाते हुए नए डिवाईस का आगाज किया है। ओपो की ओर से के1 स्मार्टफोन देश में लॉन्च किया गया है। दमदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ ही ओपो ने अपने इस फोन को इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर औैर वॉटरड्रॉप नॉच जैसे शानदार फीचर्स से लैस किया है। देश में इस फोन की कीमत 16,990 रुपये रखी गई है जो 12 फरवरी से सेल के लिए उपलब्ध होगा।
ओपो के1 को कपंनी द्वारा वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले पर पेश किया गया गया है। यह फोन मैटल फ्रेम पर बना है जो 2340 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.4-इंच की फुल एचडी+ एमोलेड स्क्रीन सपोर्ट करता है। ओपो की ओर से इस फोन को एंडरॉयड 8.1 आधारित कलर ओएस 5.2 पर पेश किया गया है जो 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आॅक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 512जीपीयू दिया गया है।
ओपो के1 4जीबी रैम मैमोरी के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। वेरिएंट की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो ओपो के1 डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 16-मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 25-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
जियोफोन 3 की जानकारी हुई उजागर, जानें कैसा होगा यह फोन
ओपो के1 डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही यह फोन फेस अनलॉक फीचर सपोर्ट करता है। वहीं फोन की डिसप्ले पर मौजूद इनविज़िबल इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर ओपो के1 की बड़ी खासियत है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में यूएसबी टाईप सी पोर्ट के साथ 3,600एमएएच की बैटरी दी गई है। ओपो के1 16,990 रुपये की कीमत पर पियानो ब्लैक और अस्ट्रर ब्लू कलर में 12 फरवरी से शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।