OPPO ने पिछले महीने ही भारतीय बाजार में अपना लो बजट स्मार्टफोन OPPO A1k लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन 4,000एमएएच बैटरी से लैस है जो इंडिया में 8,490 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। ओपो की ओर इस स्मार्टफोन को वॉटरड्रॉप नॉच पर पेश किया गया था जो इसे देश के सबसे सस्ते वॉटरड्रॉप नॉच वाले फोंस में से एक बनाता है। वहीं अब खबर आ रही है कि ओपो की निगाहें अब पॉप-अप कैमरे वाले फोन पर है और इस नए स्मार्टफोन को OPPO K3 नाम के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
OPPO K3 को लेकर यह जानकरी चीन से आई है जहां एक टिप्सटर ने बताया है कि ओपो स्मार्टफोन का निर्माण करने वाली BBK Electronics कंपनी के नए फोन के निर्माण में लगी हुई है और इस फोन को OPPO K3 नाम के साथ बाजार में उतारा जाएगा। इस लीक में खुलासा किया गया है कि ओपो का यह स्मार्टफोन पॉप-अप कैमरा डिजाईन पर बनाया जाएगा।
स्पेसिफिकेशन्स
फोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो लीक के मुताबिक OPPO K3 में 6.5 इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले दी जाएगी। एमोलेड डिसप्ले होने के चलते यह कयास भी लगाए जा रहे हैं कि ओपो के इस आगामी स्मार्टफोन में इन डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखने को मिलेगा। लीक के अनुसार OPPO K3 को एंडरॉयड 9 पाई पर पेश किया जाएगा जो कलरओएस 6.0 यूआई के साथ काम करेगा। यह भी पढ़ें : आ गया अनूठा फोन जिसकी डिसप्ले पर हैं दो-दो नॉच
OPPO K3 को लेकर लीक में बताया गया है कि कंपनी की ओर से इस फोन को 8जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया जाएगा तथा फोन में 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी। हालांकि इस बात करे भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है कि शायद ओपो इस स्मार्टफोन को एक से ज्यादा वेरिएंट में पेश करे। वहीं प्रोसेसिंग के लिए OPPO K3 में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट दिए जाने की बात इस लीक में कही गई है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो लीक के अनुसार OPPO K3 डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। इसी तरह सेल्फी के लिए OPPO K3 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। यह भी पढ़ें : एक्सक्लूसिव : इंडिया आ रहा है तीन रियर कैमरे वाला Vivo Y15, कीमत होगी 15,000 रुपये से भी कम
OPPO K3 में 3,680एमएएच की बैटरी दिए जाने की बात इस लीक में कही गई है जो 20वॉट VOOC 3.0 तकनीक से लैस होगी। इसी तरह फोन की लॉन्च डेट को लेकर इस लीक में कहा गया है कि OPPO K3 को अक्टूबर महीने में तक टेक मंच पर पेश किया जाएगा। बहरहाल कंपनी की आधिकारिक घोषणा आने तक फोन की स्पेसिफिकेशन्स को पुख्ता नहीं कहा जा सकता है।