OPPO बता चुकी है कि कंपनी अपनी ‘के सीरीज़’ के आगामी डिवाईस OPPO K5 पर काम कर रही है और इस स्मार्टफोन को VOOC Flash Charge 4.0 तकनीक से लैस कर बाजार में उतारेगी। OPPO ने पिछले दिनों OPPO K5 के साथ ही OPPO Ace की भी घोषणा की थी जो 65W SuperVOOC 2.0 तकनीक से लैस होगा। OPPO Reno Ace जहां 10 अक्टूबर को टेक मंच पर दस्तक देगा वहीं OPPO K5 के लॉन्च की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। लेकिन लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन को चीनी सर्टिफिकेशन्स साइट टेना पर लिस्ट कर दिया गया है जहां OPPO K5 की स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ है।
OPPO K5
टेना की लिस्टिंग के मुताबिक OPPO K5 को कंपनी द्वारा 2,340 x 1,080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.4 इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा। टेना पर इस फोन का डायमेंशन 158.7 x 75.2 x 8.6एमएम और वज़न 182 ग्राम बताया गया है। टेना लिस्टिंग से पता चला है कि यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 9.0 पाई आधारित कलर ओएस पर पेश किया जाएगा और क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 730जी चिपसेट पर रन करेगा।
OPPO K5 को टेना पर 8 जीबी रैम मैमोरी से लैस बताया गया है तथा फोन में 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दिए जाने की बात कही गई है। हालांकि उम्मीद है कि यह स्मार्टफोन एक से ज्यादा वेरिएंट में दस्तक देगा। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो OPPO K5 को क्वॉड रियर कैमरे से लैस बताया गया है। टेना के अनुसार इस स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जाएगा।
इसी तरह फोन में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाईड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस देखने को मिल सकता है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए OPPO K5 में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिए जाने की बात कही गई है। टेना के मुताबिक OPPO K5 में 4,000एमएएच की बैटरी देखने को मिलेगी।
VOOC 4.0
फोन में मौजूद VOOC 4.0 तकनीक की बात करें तो यह तकनीक 30वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। बता दें कि इंडिया में मौजूद Xiaomi का हाईएंड स्मार्टफोन Redmi K20 Pro 27वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। VOOC 4.0 को लेकर OPPO ने बताया है कि इस तकनीक के चलते 4,000एमएएच बैटरी वाले स्मार्टफोन को सिर्फ 30 मिनट में 67 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकेगा। इसी तरह 73 मिनट में यह बैटरी फुल 100 प्रतिशत चार्ज हो जाएगी। OPPO ने VOOC 4.0 को इस तकनीक के पहले वाले वर्ज़न यानि VOOC 3.0 से 12 प्रतिशत फास्ट बताया है। वहीं साथ ही VOOC 4.0 तकनीक के साथ जरिये चार्जिंग के दौरान फोन की बैटरी और तापमान को भी संतुलित रखा जा सकेगा।