ओप्पो इस महीने 17 जून को इंडिया में अपने Oppo Find X2 सीरीज को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। वहीं, इस सीरीज के अलावा कंपनी जल्द ही इंडिया में Reno 4 सीरीज को भी पेश करने वाली है। इस बात की जानकारी कंपनी ने दी है। अब ओप्पो इंडिया के उपाध्यक्ष तस्लीम आरिफ की ओर से यह घोषणा की गई है कि कंपनी भारत में एक और नया ‘प्रीमियम’ स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। हालांकि, इस प्रीमियम फोन को लेकर फिलहाल कोई और जानकारी सामने नहीं आई है।
दरअसल, ट्विटर कर तस्लीम आरिफ ने इस बात की जानकारी दी है। इसके अलावा कंपनी की ओर से अभी तक ओप्पो रेनो 4 सीरीज की लॉन्च डेट को लेकर भी कोई पुष्टी नहीं हुई है। लेकिन, यह साफ है कि ओप्पो इंडिया में इस साल कई नए फोन्स को अलग-अलग कैटगरी में पेश करने के लिए तैयार है। इसे भी पढ़ें: सिर्फ 9,990 रुपयेे में लॉन्च हुआ OPPO A12, इसमें है 4230एमएएच बैटरी, 4 जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज
Grapevine is rife and quite rightfully so! Rejoice over the successful launch of @OPPO Reno4 Pro 👈, but stay tuned for another premium ‘sensation’ that’ll export you to the world of infinite possibilities! 😇🤩#OPPOIndia🇮🇳#OPPOReno4Pro
— Tasleem Arif (@tasleemarifk) June 9, 2020
इंडिया में आने वाला प्रीमियम स्मार्टफोन Oppo Ace 2 हो सकता है जो कि अब तक इंडिया में लॉन्च नहीं हुआ है। वहीं, डिवाइस दूसरे देश में पेश किया जा चुका है। हालांकि, यह सिर्फ एक उम्मीद है। जब तक कंपनी की ओर से कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आती कुछ भी कहना मुश्किल है।
बता दें कि हाल ही में Oppo ने एक प्रेस रिलीज जारी कर इस बात की जानकारी दी कि वह इंडिया में जल्द ही अपनी ‘ए’ सीरीज को आगे बढ़ाते हुए Oppo A52 को लॉन्च करने वाली है। हालांकि, इंडिया से पहले यह फोन चीन में लॉन्च हो चुका है। इसे भी पढ़ें: खूबसूरत लुक और धमाकेदार फीचर्स के साथ आया Oppo Reno 4 Pro, क्या मार्केट में मचाएगा तहलका?
कंपनी का कहना है कि ओप्पो ए52 इंडिया में आने पंच-होल डिसप्ले वाला पहल बजट फोन होगा। लेकिन, भारतीय मार्केट में पिछले साल Infinix S5 Lite लॉन्च हुआ था जो कि पंच-होल डिसप्ले के साथ आया था और इसकी कीमत 7,999 रुपए है। अगर ओप्पो को इंडिया में सबसे कम कीमत में ओप्पो ए52 को पंच-होल डिसप्ले वाला फोन बनाना है तो इसकी कीमत 7,999 रुपए से कम रखनी होगी।