5G का इंतजार इंडिया में थोड़ा लंबा खींच गया है। कई अन्य देश जहां सुपर फास्ट 5G Internet का लुफ्त उठा रहे हैं वहीं भारत में अभी 5G Network आने की बाट देखी जा रही है। देश में चल रहे 5G Trails नवंबर महीने में पूरी होने थे, लेकिन अब इन ट्रॉयल्स को भी 6 माह आगे बढ़ा दिया है। आम जनता कन्फ्यूजन में है कि क्या उन्हें अगले साल भी 5जी चलाने को मिल पाएगा या नही! लेकिन इस सबके बीच एक उत्साहपूर्वक खबर आई है कि टेक ब्रांड OPPO ने इंडिया में अपनी पहली 5G VoNR Call को सफलतापूर्वक पूरा कर दिया है।
इंडिया में हुई 5G Network Call
टेक ब्रांड OPPO ने इंडिया में 5जी कॉल को लगाने में सफलता हासिल की है। यह कंपनी की पहली 5जी कॉल थी जिसे हैदराबाद स्थित 5जी लैब में अंजाम दिया गया है। इस 5जी कॉल को 5G VoNR call कहा जाता है जहां VoNR का पूरा मतलब है Voice/Video on New Radio! ओपो ने यह कॉल अपनी नई Reno6 series से टेस्ट की है जो सिंगल बैंड 5G SA यानी 5G Standalone network पर हुई है। इस पूरे प्रयास में Keysight test solutions ने ओपो का साथ दिया है।
5G Trails में देरी
आपको बता दें कि भारत सरकार की ओर से देश में 5जी ट्रॉयल्स को पूरा करने की लास्ट डेट 26 नवंबर 2021 तय की गई थी। लेकिन Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea तीनों टेलीकॉम कंपनियां तय समय पर ये ट्रॉयल्स पूरा करने में असफल रही हैं। इन कंपनियों ने भारत सरकार से इन ट्रॉयल्स के लिए और वक्त मांगा था, जिसे स्वीकार करते हुए Department of Telecommunications (DoT) की ओर से ट्रॉयल्स की अंतिम समयसीमा को 6 महीने और आगे बढा दिया गया है। यह तारीख अब नवंबर 2021 की बजाय मई 2022 हो गया है। यह भी पढ़ें : इंडिया में मौजूद सभी 5G Smartphone हुए बेकार! मोबाइल यूजर्स को होगा भारी नुकसान, जानें क्यों
5G spectrum auctions हुआ लेट
5जी ट्रॉयल्स को मई 2022 तक बढ़ा दिया गया है। आने वाले 6 महीने में यदि ट्रॉयल्स सफलतापूर्वक पूरे हो जाते हैं तो उसके बाद ही इंडिया में 5G spectrum auctions शुरू हो पाएगा। और जब स्पेक्ट्रम बंट जाएंगे, उसके बाद ही रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया जैसी कंपनियां इस नेटवर्क पर स्वीच होकर अपनी 5जी सर्विस शुरू कर पाएगी। बता दें कि अभी ये टेलीकॉम कंपनियां 3500MHz band पर अपने 5जी ट्रॉयल कर रही हैं। वहीं आने वाले दिनों में 700MHz band समेत 3.3GHz और 3.6GHz millimeter wave पर भी 5G Trails टेस्ट किए जा सकते हैं।