OPPO बता चुकी है कि कंपनी आने वाली 5 जून को अंर्तराष्ट्रीय टेक बाजार में अपनी रेनो 4 सीरीज़ को पेश करने जा रही है। इस सीरीज़ के तहत Oppo Reno 4 और Oppo Reno 4 Pro स्मार्टफोंस को लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने अभी इस सीरीज़ के सभी स्पेसिफिकेशन्स से पर्दा नहीं उठाया है लेकिन लॉन्च से पहले ही रेनो 4 सीरीज़ का एक डिवाईस बेंचमार्किंग साइट पर स्पॉट हुआ है। इस लिस्टिंग में लॉन्च से पहले ही Oppo Reno 4 की कई अहम डिटेल्स का खुलासा हो गया है।
चीनी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर इस आगामी ओपो फोन को OPPO PDNM00 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। यह मॉडल नंबर ओपो रेनो 4 स्मार्टफोन का बताया गया है। फोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यहां फोन को एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 से लैस बताया गया है। जिसके साथ फोन में 1.80गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टा-कोर प्रोसेसर दिए जाने की बात कही गई है।
गीकबेंच पर ओपो रेनो फोन 12 जीबी रैम के साथ लिस्ट किया गया है। वहीं फोन के मदरबोर्ड की जगह ‘Lito’ अंकित है। बता दें कि यह कोडनेम क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 765जी चिपसेट का है। वहीं बेंचमार्किंग स्कोर की बात करें तो सिंगल-कोर में जहां Oppo Reno 4 को 610 स्कोर दिया गया है वहीं मल्टी-कोर में फोन को 1777 स्कोर प्राप्त हुआ है।
Oppo Reno 4 Pro
फोन की अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो अभी तक सामने आए लीक्स के अनुसार Oppo Reno 4 को 2400 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.4 इंच की 2.5डी एमोलेड पंचहोल डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा। लीक के अनुसार यह फोन 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज तथा 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज पर लॉन्च होगा। ओपो रेनो 4 में 65W SuperVOOC 2.0 फास्ट चार्जिंग तकनीक वाली 4,000एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।
फोटोग्राफी के लिए Oppo Reno 4 में क्वॉड रियर कैमरा देखने को मिलेगा। इस सेटअप में 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का चौथा सेंसर दिया जा सकता है। इसके साथ ही सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर देखने को मिल सकता है।
Oppo Reno 4
इसके अलावा Oppo Reno 4 Pro में 6.5-इंच फुल-एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) कर्व्ड डिसप्ले होगा। वहीं, Pro मॉडल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। इसमें 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा OIS के साथ और 12 मेगापिक्सल लो-लाइट वीडियो कैमरा और 13 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा होगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल कैमरा देखने को मिल सकता है। बहरहाल दोनों फोंस की पुख्ता स्पेसिफिकेशन्स के लिए 5 जून का इंतजार किया जा रहा है।