नवंबर माह में टेक कंपनी ओपो ने अपना डुअल रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन आर11एस और आर11एस प्लस लॉन्च किया था। वहीं अब एक लीक के माध्यम से जानकारी सामनें आई है कि ओपो अपनी इस सीरीज़ को आगे बढ़ाते हुए इसमें एक और डिवाईस जोड़ने जा रही है। इस लीक में ओपो के नए स्मार्टफोन आर13 की फोटोज़ को शेयर किया गया है, जिसमें फोन के डिजाईन की जानकारी मिली है। इन फोटोज़ में ओपो आर13 को एप्पल आईफोन 10 जैसी लुक वाला फोन दिखाया गया है।
आईटीहोम ने अपनी खबर में ओपो आर13 की फोटोज़ को शेयर किया गया है। ईमेज़ को देखें तो ओपो का यह फोन एप्पल आईफोन 10 जैसी लुक पर पेश किया जाएगा। फोन के बैक पैनल आईफोन 10 जैसा ही डुअल रियर कैमरा सेटअप दिखाया गया है। इसी तरह फ्रंट पैनल से यह फोन पूरी तरह से बेज़ल लेस दिखाया गया है। फोन के फ्रंट पैनल पर फुल डिसप्ले दी है तथा कोई भी फिजिकल बटन नहीं दिया गया है।
गौरतलब है कि फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिखाया गया है तथा फ्रंट पैनल पर भी कोई सेंसर नहीं है। ऐसे में कहा जा रहा है कि ओपो के इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर स्क्रीन के नीचे दिया जा सकता है या फिर यह फोन आईरिश स्कैनर से लैस होगा।
बेज़ल लेस डिसप्ले के साथ लॉन्च होगा नोकिया 6 (2018)
वहीं ओपो आर13 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो लीक के अनुसार यह फोन कलर ओएस 4.0 आधारित एंडरॉयड 8.1 ओरियो पर पेश किया जाएगा। इस फोन में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल मैमोरी दी जा सकती है जिसके साथ यह फोन आॅक्टा-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर पर रन करेगा। बहरहाल ओपो आर13 को लेकर मिली इस जानकारी को कंपनी की स्टेटमेंट आने तक पुख्ता नहीं कहा जा सकता।