ओपो ने पिछले महीने ही चीनी बाजार में अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज़ आर17 को पेश करते हुए आर17 और आर17 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। ये दोनों ही स्मार्टफोन ‘वी’ शेप की नॉच वाली वाटरड्रॉप डिसप्ले पर बने हैं और ट्रिपल रियर कैमरा से लैस हैं। वहीं अब अपनी इसी सीरीज़ के अंर्तराष्ट्रीय मंच पर लाते हुए ओपो ने आर17 नियो नाम से बिल्कुल नया स्मार्टफोन टेक जगत में पेश कर दिया है। ओपो की ओर से यह फोन फिलहाल जापान में लॉन्च किया गया है जो शानदार लुक व डिजाईन के साथ दमदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस है।
ओपो आर17 नियो भी आर17 सीरीज़ के बाकी स्मार्टफोन्स की ही तरह वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले पर बना है। इस फोन में 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.4-इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले दी गई है जो 1080 x 2340 पिक्सल रेज्ल्यूशन सपोर्ट करती है। फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसे एंडरॉयड 8.1 ओरियो आधारित कलरओएस 5.2 पर पेश किया गया है जो 1.95 गीगाहर्ट्ज़ आॅक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट पर रन करता है।
आर17 नियो को ओपो ने 4जीबी रैम मैमोरी पर उतारा है। फोन में 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो आर17 नियो डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 16-मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए यह फोन 25-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
वनप्लस 6टी इंडिया में हुआ लॉन्च, 8जीबी रैम के साथ करेगा सबकी छुट्टी
ओपो आर17 नियो डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। फोन में ब्लूटूथ, वाईफाई व जीपीएस जैसे बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स मौजूद है। सिक्योरिटी के लिए जहां फोन में फेस अनलॉक फीचर मौजूद है वहीं कंपनी ने इसे इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस कर बाजार में उतारा है। फोन में मौजूद यह इनविज़िबल फिंगरप्रिंट सेंसर फोन की बड़ी यूएसपी है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए आर17 नियो में 3,600एमएएच की बैटरी दी गई है। कीमत की बात करें तो ओपो आर17 नियो की जापानी कीमत भारतीय करंसी अनुसार तकरीबन 25,500 रुपये है।