ओपो ने पिछले हफ्ते ही चीनी बाजार में हाईएंड फ्लैगशिप स्मार्टफोन आर17 लॉन्च किया था। यह फोन 8जीबी की पावरफुल रैम सपोर्ट करता है। वहीं अब ओपो ने अपनी इसी सीरीज़ को और भी दमदार करते हुए एक और नया स्मार्टफोन ओपो आर17 प्रो भी लॉन्च कर दिया है। यह फोन ओपो आर17 का ही बड़ा वर्जन है जो दमदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस है। ओपो आर17 प्रो को 4,299 युआन की कीमत पर लॉन्च किया गया है जो भारतीय करंसी अनुसार तकरीबन 44,000 रुपये है।
ओपो आर17 प्रो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन भी ‘वी’ शेप की नॉच वाली वाटरड्रॉप डिसप्ले पर पेश किया गया है। फोन में 6.4-इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले दी गई है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 से प्रोटेक्टेड है। इस फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.5 प्रतिशत का है तथा ओपो ने अपने इस फोन को अंडर-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस किया है।
यह फोन एंडरॉयड 8.1 ओरियो के साथ ओपो के आॅपरेटिंग सिस्टम कलर ओएस 5.2 पर पेश किया गया है। ओपो आर17 प्रो 1.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आॅक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 616 जीपीयू मौजूद है। कंपनी की ओर से आर17 प्रो को 8जीबी की पावर फुल रैम मैमोरी पर पेश किया गया है। वहीं फोन में 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
30 अगस्त को लॉन्च होगा 8जीबी रैम और 6.41-इंच ‘वी’ नॉच डिसप्ले वाला वीवो एक्स23
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो ओपो आर17 प्रो ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च हुआ है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ तीन कैमरा सेंसर दिए गए हैं जिनमें 12-मेगापिक्सल + 20-मेगापिक्सल + 3डी डेफ्थ सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट पैनल पर 25-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है जो एआई ब्यूटी मोड से लैस है।
ओपो आर17 प्रो 4जी फोन है तथा बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही यह फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में सुपर वीओओसी चार्जिंग सपोर्ट वाली 3,700एमएएच की बैटरी दी गई है। ओपो आर17 प्रो को पर्पल और ब्लू ग्रेडिएंट कलर में पेश किया गया है।