OPPO Reno 10 सीरीज इंडिया लॉन्च टाइमलाइन हुई लीक, जानें डिटेल

Highlights
  • OPPO Reno 10 सीरीज चीन में 24 मई को लॉन्च होगी।
  • यह सीरीज इंडिया में जून के आखिर या जुलाई के शुरु में आ सकती है।
  • Reno 10 इंडिया में आ चुकी Reno 8 लाइनअप के अपग्रेड के तौर पर आएगी।

ओपो रेनो 10 सीरीज 24 मई को चीन में लॉन्च होने वाली है। लाइनअप में तीन मॉडल-रेनो 10, रेनो 10 प्रो और रेनो 10 प्रो + शामिल होंगे। वहीं, अब OPPO Reno 10 सीरीज इंडिया लॉन्च टाइमलाइन की जानकारी आई है। टिप्सटर मुकुल शर्मा के मुताबिक, तीनों मॉडल इस बार भारत में लॉन्च किए जाएंगे। उन्होंने भारत में लॉन्च की अपेक्षित टाइमलाइन और कलर वेरिएंट का भी खुलासा किया है।

Show Full Article

OPPO Reno 10 सीरीज इंडिया लॉन्च लीक डिटेल

मुकुल के अनुसार, ओपो रेनो 10 सीरीज भारत में जून के अंत या जुलाई की शुरुआत में लॉन्च होगी। हालांकि, उनका कहना है कि कुछ कलर वेरिएंट भारत में उपलब्ध नहीं हो सकते हैं, जिसका अर्थ है कि वे केवल चीन के लिए होंगे। टिप्सटर ने ओपो रेनो 10 सीरीज फोन के हाई-रेजोल्यूशन वाले रेंडर भी शेयर किए हैं। इसके अलावा अलग से रेनो 10 सीरीज़ का एक टीजर वीडियो जारी किया गया है, जिसमें फोन के पूरे डिजाइन को दिखाया गया है।

OPPO Reno 10 Pro+ डिजाइन लीक डिटेल

  • OPPO Reno 10 Pro+ सेल्फी शूटर के लिए सेंटर-पोजीशन पंच-होल कटआउट और फ्लैट किनारों के साथ नैरो बेजल्स होंगे।
  • निचले हिस्से में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एक स्पीकर ग्रिल, एक सिम कार्ड ट्रे और नॉइज कैंसलेशन के लिए एक प्राइमरी माइक है।
  • टॉप सेक्शन में नॉइज़ कैंसलेशन के लिए स्पीकर ग्रिल और माइक्रोफ़ोन भी है।
  • वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दायें किनारे पर हैं।
  • रेनो 10 प्रो+ के रियर पैनल में तीन सेंसर, एलईडी फ्लैश और ‘मैरिसिलिकॉन’ टेक्स्ट उत्कीर्ण सहित कैमरा मॉड्यूल रखने के लिए एक अंडाकार कटआउट है।
  • रेनो 10 प्रो+ गोल्ड, पर्पल और ब्लैक कलर ऑप्शन में आएगा।

बता दें कि OPPO Reno 10 सीरीज के इंडिया लॉन्च को लेकर फिलहाल कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन ओपो का यह स्मार्टफोन BIS (ब्यूरो ऑफ इंडिया स्टेंडर्ड) में स्पॉट किया जा चुका है। संभव है कि ओप्पो का यह दमदार स्मार्टफोन सीरीज की लॉन्च डेट जल्द ही सामने आ जाए।

Key Specs

OPPO Reno10
Qualcomm Snapdragon 778G | 8 GBProcessor
6.7 inches (17.02 cm) Display
64 MP + 8 MP + 32 MPRear camera
32 MPSelfie camera
4600 mAh Battery
See Full Specs

Best Competitors

OPPO Reno9 Rs. 28,590
88%
vivo X90 5G Rs. 59,999
96%
See All Competitors
OPPO Reno10 Price, Launch Date
Expected Price:Rs. 29,390
Release Date:27-Jul-2023 (Expected)
Variant:8 GB RAM / 256 GB internal storage
Phone Status:Upcoming Phone

LEAVE A REPLY