OPPO Reno 10 सीरीज इंडिया लॉन्च लीक डिटेल
मुकुल के अनुसार, ओपो रेनो 10 सीरीज भारत में जून के अंत या जुलाई की शुरुआत में लॉन्च होगी। हालांकि, उनका कहना है कि कुछ कलर वेरिएंट भारत में उपलब्ध नहीं हो सकते हैं, जिसका अर्थ है कि वे केवल चीन के लिए होंगे। टिप्सटर ने ओपो रेनो 10 सीरीज फोन के हाई-रेजोल्यूशन वाले रेंडर भी शेयर किए हैं। इसके अलावा अलग से रेनो 10 सीरीज़ का एक टीजर वीडियो जारी किया गया है, जिसमें फोन के पूरे डिजाइन को दिखाया गया है।
OPPO Reno 10 Pro+ डिजाइन लीक डिटेल
- OPPO Reno 10 Pro+ सेल्फी शूटर के लिए सेंटर-पोजीशन पंच-होल कटआउट और फ्लैट किनारों के साथ नैरो बेजल्स होंगे।
- निचले हिस्से में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एक स्पीकर ग्रिल, एक सिम कार्ड ट्रे और नॉइज कैंसलेशन के लिए एक प्राइमरी माइक है।
- टॉप सेक्शन में नॉइज़ कैंसलेशन के लिए स्पीकर ग्रिल और माइक्रोफ़ोन भी है।
- वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दायें किनारे पर हैं।
- रेनो 10 प्रो+ के रियर पैनल में तीन सेंसर, एलईडी फ्लैश और ‘मैरिसिलिकॉन’ टेक्स्ट उत्कीर्ण सहित कैमरा मॉड्यूल रखने के लिए एक अंडाकार कटआउट है।
- रेनो 10 प्रो+ गोल्ड, पर्पल और ब्लैक कलर ऑप्शन में आएगा।
बता दें कि OPPO Reno 10 सीरीज के इंडिया लॉन्च को लेकर फिलहाल कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन ओपो का यह स्मार्टफोन BIS (ब्यूरो ऑफ इंडिया स्टेंडर्ड) में स्पॉट किया जा चुका है। संभव है कि ओप्पो का यह दमदार स्मार्टफोन सीरीज की लॉन्च डेट जल्द ही सामने आ जाए।