Oppo ने आज लंबे इंतजार के बाद टेक मंच पर अपनी Oppo Reno 2 सीरीज़ को पेश कर दिया है। इस सीरीज़ के शुरूआत इंडिया से हुई है और कंपनी ने भारत में एक साथ तीन नए रेनो फोन लॉन्च किए हैं। कंपनी की ओर से Oppo Reno 2 के साथ ही Oppo Reno 2Z और Reno 2F स्मार्टफोन भी बाजार में उतारे गए हैं। ये दोनों ही स्मार्टफोन पावरफुल रैम, दमदार बैटरी और शानदार क्वॉड रियर कैमरे के साथ इंडिया में लॉन्च हुए हैं। आईये नज़र डालते हैं इन दोनों स्मार्टफोंस की डिटेल्स पर :
OPPO Reno 2Z
Oppo Reno 2Z को कंपनी की ओर से 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 2340 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.53-इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन की सुरक्षा के लिए इसके फ्रंट व बैक दोनों पैनल्स को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया गया है। Oppo Reno 2Z इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है जिसमें स्क्रीन पर क्लिक करते ही फोन अनलॉक हो जाता है।
Oppo Reno 2Z को कंपनी की ओर से एंडरॉयड 9 पाई पर लॉन्च किया गया है जो कलरओएस 6.1 आधारित है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक पी90 चिपसेट दिया गया है। Oppo Reno 2Z इंडिया में 8जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ है जो 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। कंपनी की ओर से इस स्मार्टफोन को भी क्वॉड रियर कैमरे पर लॉन्च किया गया है जो 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX586 सेंसर सपोर्ट करता है।
Oppo Reno 2Z के बैक पैनल पर 8-मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, 2-मेगापिक्सल का मोनो लेंस और 2-मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। Oppo Reno 2Z डुअल सिम व 4जी वोएलटीई के साथ ही ब्लूटूथ 5.0 व 3.5एमएम जैक सपोर्ट करता है। वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में VOOC Flash Charge 3.0 तकनीक से लैस 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है।
OPPO Reno 2F
Oppo Reno 2F को कंपनी की ओर से 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 2340 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.53-इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन की सुरक्षा के लिए इसके फ्रंट व बैक दोनों पैनल्स को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया गया है। Oppo Reno 2F इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है जिसमें स्क्रीन पर क्लिक करते ही फोन अनलॉक हो जाता है।
Oppo Reno 2F को कंपनी की ओर से एंडरॉयड 9 पाई पर लॉन्च किया गया है जो कलरओएस 6.1 आधारित है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक पी70 चिपसेट दिया गया है। Oppo Reno 2F इंडिया में 8जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ है जो 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। कंपनी की ओर से इस स्मार्टफोन को भी क्वॉड रियर कैमरे पर लॉन्च किया गया है जिसमें प्राइमरी सेंसर 48-मेगापिक्सल का Samsung GM1 सेंसर है।
Oppo Reno 2F के बैक पैनल पर 8-मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, 2-मेगापिक्सल का मोनो लेंस और 2-मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। Oppo Reno 2F डुअल सिम व 4जी वोएलटीई के साथ ही ब्लूटूथ 4.2 व 3.5एमएम जैक सपोर्ट करता है। वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में VOOC Flash Charge 3.0 तकनीक से लैस 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है।
कीमत व कलर
Oppo Reno 2Z ने 29,990 रुपये की कीमत पर बाजार में एंट्री ली है और इस स्मार्टफोन को 6 सितंबर से स्काई व्हाईट, ल्यूमिनस ब्लैक व पोलर लाईट कलर में खरीदा जा सकेगा। Oppo की ओर से Oppo Reno 2F को स्काई व्हाईट और लेक ग्रीन कलर में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने अभी इस फोन की कीमत से पर्दा नहीं उठाया है तथा Reno 2F नवंबर महीने में सेल के लिए उपलब्ध होगा