91मोबाइल्स ने एक दिन पहले ही अपनी एक्सक्लूसिव खबर के जरिये टेक प्रेमियों को यह जानकारी दी थी कि Oppo कंपनी इंडिया में Reno सीरीज़ का तीसरा स्मार्टफोन लाने जा रही है और यह स्मार्टफोन इसी महीने भारत में लॉन्च होगा। वहीं आज खबर पर पुख्ता की मुहर लगाते हुए इस आगामी डिवाईस की लॉन्च डेट से भी पर्दा उठा दिया गया है। इंडस्ट्री सूत्रों से हमें इस नए Reno फोन की लॉन्च डेट की जानकारी मिल गई है। Oppo इंडिया में अपनी Reno सीरीज़ को बढ़ा रही है और यह स्मार्टफोन आने वाली 28 अगस्त को भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा।
हमें मिली जानकारी के अनुसार आने वाली 28 अगस्त को Oppo इंडिया में एक बड़े ईवेंट का आयोजन करने जा रही है और इसी ईवेंट के मंच से Reno सीरीज़ का आगामी फोन देश में लॉन्च किया जाएगा। गौरतलब है कि हमें मिले इन्वाईट में Reno2 Series लिखा गया है। ऐसे में यह मानना भी गलत नहीं होगा कि इस दिन कंपनी एक से अधिक स्मार्टफोन बाजार में उतार सकती है। आपको बता दें कि Oppo Reno2 Series पूरी दुनिया में सबसे पहले इंडिया में ही लॉन्च की जाएगी।
क्वॉड कैमरे के साथ होगा लॉन्च
Oppo Reno सीरीज़ के इस नए स्मार्टफोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। फोन के बैक पैनल पर चार कैमरा सेंसर होंगे। इस फोन का फोटोग्राफी सेग्मेंट बेहद ही दमदार होगा जिसमें चार में से एक कैमरा सेंसर 20X Zoom सपोर्ट वाला होगा। आपको बता दें कि टेक बाजार में अभी तक कोई भी ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च नहीं हुआ है जो क्वॉड कैमरे के साथ 20एक्स ज़ूम भी सपोर्ट करता हो।
20X Zoom सपोर्ट वाले क्वॉड रियर कैमरे से लैस यह स्मार्टफोन पूरी दुनिया में सबसे पहले इंडिया में ही लॉन्च किया जा रहा है। याद दिला दें कि इससे पहले रेनो सीरीज़ में कंपनी Oppo Reno 10X Zoom एडिशन पेश कर चुकी है जो एफ/1.7 अपर्चर वाले 48-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ, एफ/2.2 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल को सेकेंडरी और 13-मेगापिक्सल का थर्ड स्नैपर सपोर्ट करता है। वहीं बता दें कि इस नए फोन में भी कंपनी अपने अनूठे डिजाईन का यूज़ करेगी और Oppo Reno2 में शार्क फ़िन सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा।
डिजाईन
Oppo Reno में फुल व्यू डिसप्ले दी गई है और सेल्फी कैमरे की जगह एक अलग डिजाइन का पॉप-अप कैमरे दिया है। इस नए कैमरे को ‘शार्क फिन पॉप-अप’ नाम दिया गया है। अभी तक ये पॉप-अप कैमरे चौकोर आकार में दिए जाते थे जो फोन बॉडी से उपर उठकर बाहर निकलते थे। लेकिन ओपो रेनो का पॉप-अप कैमरा भी काफी अलग है। यह पॉप-अप कैमरा तिकोने आकार में होगा तथा उपरी पैनल पर लंबी स्लाइड पर दिया जाएगा। सेल्फी के कमांड देने पर यह एक साइड से उपर उठेगा और इसी साइड पर कैमरा सेंसर लगा होगा।