91मोबाइल्स ने कल ही बता दिया था कि Oppo इंडिया में अपनी Reno सीरीज़ बढ़ा रही है और इस सीरीज़ के तहत आने वाले आगामी स्मार्टफोन को आने वाली 28 अगस्त को इंडिया में लॉन्च कर दिया जाएगा। अपनी रिपोर्ट में हमनें दावा किया था कि Oppo Reno 2 Series में कंपनी क्वॉड रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च करेगी जो 20X Zoom सपोर्ट करेगा। वहीं Oppo ने भी हमारी खबर पर पुख्ता की मुहर लगाते हुए स्वयं ही Oppo Reno 2 Series के तहत लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन की कैमरा स्पेसिफिकेशन्स से पर्दा उठा दिया है।
Oppo ने मीडिया इन्वाईट भेजते हुए एक ओर जहां Reno 2 Series के इंडिया लॉन्च की जानकारी दी है वहीं साथ ही इस सीरीज़ के खासियत और लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन की कैमरा स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा किया है। Oppo ने आधिकारिक तौर पर बता दिया है कि 28 अगस्त को Reno 2 Series पहली बार दुनिया के सामने लाई जाएगी जो सबसे पहले इंडिया में लॉन्च होगी और इस सीरीज़ के तहत लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन में 4 रियर कैमरा सेंसर्स दिए जाएंगे।
कैमरे की पावर
Oppo ने बताया है कि Reno 2 Series में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन में क्वॉड रियर कैमरा दिया जाएगा। इस कैमरा सेटअप में प्राइमरी कैमरा सेंसर 48-मेगापिक्सल का होगा। Reno 2 स्मार्टफोन का रियर कैमरा 5x hybrid zoom के साथ ही 20x digital zoom तकनीक से लैस कर बाजार में उतारा जाएगा। कंपनी ने बताया है कि इस स्मार्टफोन में अल्ट्रा डार्क मोड दिया जाएगा जो कम रोशनी व रात में भी बेहतरीन पिक्चर क्लिक कर सकेगा। इसके साथ ही Oppo Reno 2 का कैमरा ‘एक्शन लेवल’ तकनीक के साथ काम करेगा जिसके चलते अल्ट्रा स्टेडी शॉट्स भी बिना डिफोकस हुए कैप्चर किए जा सकेगे।
स्पेसिफिकेशन्स
Oppo की ओर से कैमरा डिटेल के अलावा Reno 2 Series के आगामी स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स से पर्दा नहीं उठाया गया है। लेकिन सामने आए लीक्स की मानें तो सीरीज़ के तहत लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन में 2,400 x 1,080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.43-इंच की एमोलेड डिसप्ले दी जाएगी। एमोलेड होने के चलते यह माना जा सकता है कि Oppo Reno 2 इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी सपोर्ट करेगा।
कंपनी की ओर से जहां यह बता दिया गया है कि Oppo Reno 2 के बैक पैनल पर 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जाएगा। वहीं लीक्स के अनुसार रियर कैमरा सेटअप में 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी अल्ट्रा वाइड लेंस, 13-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 2-मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर देखने को मिल सकता है। लीक की मानें तो यह फोन क्वालकॉम की स्नैपड्रैगन 700 सीरीज़ के चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन में 4065एमएएच की बैटरी देखने को मिल सकती है जो VOOC फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस होगी।
Oppo Reno 2 Series के तहत कितने स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे और इनकी कीमत क्या होगी इस बारे में अभी कुछ भी पुख्ता नहीं कहा जा सकता है। लेकिन आपको बता दें कि Reno 2 Series के साथ ही Oppo टेक जगत में अपना पहला क्वॉड रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन लाने जा रही है। इससे पहले अभी तक Oppo के किसी भी फोन में चार रियर कैमरे नहीं देखे गए हैं। बहरहाल फोन की पुख्ता स्पेसिफिकेशन्स के लिए 28 अगस्त का इंतजार किया जा रहा है।