चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Oppo Reno 2 सीरीज को आज भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज को सबसे पहले इंडिया में लॉन्च किए जाने के बाद कंपनी 10 सितंबर को चीन में इन्हें पेश करेगी। वहीं, Oppo Reno 2 के लॉन्च से पहले कंपनी की ओर से कई बार ऑफिशियली टीज किया गया है और कंपनी ने इसके कई स्पेसिफिकेशंस भी कन्फर्म कर दिए हैं।
ऐसे देखें लाइव स्ट्रीम
Oppo Reno 2 का लॉन्च इवेंट दोपहर 3 बजे दिल्ली में होगा और इसे कंपनी अपने यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम करेगी। इवेंट में इस सीरीज के दो और स्मार्टफोन्स को लॉन्च किए जाने की जानकारी है। इन दोनों फोन्स को कंपनी Oppo Reno 2Z और Oppo Reno 2F के नाम से पेश कर सकती है। कहा जा रहा है कि Reno 2Z में पॉप-अप कैमरा सेटअप हो सकता है। वहीं, कंपनी लॉन्च इवेंट ही में इन डिवाइसेज की कीमत से पर्दा उठाएगी।
OPPO 2F की स्पेसिफिकेशन्स
अगर बात करें OPPO Reno 2F की स्पेसिफिकेशन्स की तो यह फोन नई Reno 2 सीरीज के अंदर आने वाला सबसे अफोर्डेबल फोन होगा। इस फोन में 6.53-इंच एमोलेड स्क्रीन के साथ इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो, फुल एचडी+ (1,080 x 2,340 पिक्सल) रेज्योल्यूशन और गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन होगा। इसके अलावा फोन में दिया जाने वाला डिसप्ले Eye प्रोटेक्शन मोड के साथ आएगा। वहीं, स्मार्टफोन MediaTek Helio P70 प्रोसेसर के साथ 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज से लैस होगा।
फोटोग्राफी के लिए OPPO Reno 2F में क्वार्ड-कैमार सेटअप होगा, जिसमें 48-मेगापिक्सल सैमसाग ब्राइट जीएम1 सेंसर इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ दिया जाएगा। इसके अलावा फोन में 8-मेगापिक्सल का 119-डिग्री अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस और दो 2-मेगापिक्सल सेंसर होंगे। यह सेंसर एक्सक्लूसिव डिजाइन फिल्टर्स सपोर्ट के साथ आएंगे। इसके अलावा कैमरा 10x डिजिटल जूम से लैस होगा। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में पॉप-अप मॉड्यूल कैमरा होगा।
OPPO Reno 2 की नई डिटेल्स
वहीं, Reno 2 की नई डिटेल्स सामने आई हैं। स्मार्टफोन में मौजूज कैमरा 2x हाइब्रिड जूम, मार्को शॉट, वीडियो जूम और दो नए डिजाइन फिलटर्स होंगे। इससे पहले ऑफिशियल जानकारी सामने आ चुकी है कि Reno 2 बेहतरीन इनोवेशन और शानदार यूजर एक्सपीरियंस होगा। Oppo Reno 2 स्मार्टफोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया जाएगा जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 93.1 प्रतिशत का होगा। ओपो रेनो 2 में फुलस्क्रीन बॉर्डर लेस 6.55-इंच की एमोलेड डिसप्ले दी जाएगी। कंपनी ने डिसप्ले रेज्ल्यूशन की जानकारी तो नहीं दी है लेकिन यह साफ बता दिया है कि Oppo Reno 2 इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर 3.0 तकनीक से लैस होगा।
कंपनी बता चुकी है कि Oppo Reno 2 को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 से प्रोटेक्ट किया जाएगा वहीं फोन का बैक पैनल 3डी कर्व्ड ग्लास पर बना होगा तथा कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया जाएगा। Oppo के अनुसार रेनो सीरीज़ का यह आगामी डिवाईस 8जीबी रैम मैमोरी पर पेश किया जाएगा जो 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेगा। वहीं कंपनी ने खुलासा कर दिया है कि Oppo Reno 2 में आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट दिया जाएगा। इसे भी पढ़ें: Exclusive : लॉन्च से पहले ही देखें Oppo Reno 2Z की रियल फोटो और जानें कैमरा स्पेसिफिकेशन्स
OPPO Reno 2Z के नए फीचर्स
आखिर में इस सीरीज के अंदर OPPO Reno 2Z को पेश किया जाएगा। हमारे सोर्स के अनुसार इस फोन में 10x डिजिटल जूम, इलेक्ट्रॉनिक कैमरा स्टेबलाइजेशन, अल्ट्रा डार्क मोड, मीडियो ब्लर और दो एक्सक्लूसिव डिजाइन फिल्टर्स होंगे। इसके साथ ही डिसप्ले रिजोल्यूशन 1,080 x 2,340 पिक्सल और आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 होगा। वहीं, स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर Helio P90 प्रोसेसर के साथ 2.2GHz पर आधारित होगा फोन का वजन 195 ग्राम होगा।
लीक की बात करें तो Oppo Reno 2Z को 6.53-इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले पर पेश किया जा सकता है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड होगी। यह मॉडल भी इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होगा। लीक के अनुसार Oppo Reno 2Z को 8जीबी रैम व 256जीबी मैमोरी पर लॉन्च किया जाएगा जो मीडियाटेक के हेलीयो पी90 चिपसेट पर रन करेगा। लीक के मुताबिक यह फोन VOOC 3.0 फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करेगा और Oppo Reno 2Z में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।