Oppo अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Reno 2 को 20X ज़ूम सपोर्ट के साथ भारत में 28 अगस्त को लॉन्च करने वाली है। वहीं, लॉन्च से पहले ओप्पो रेनो 2 को की चीन की सर्टिफिकेशन्स साइट टेना पर लिस्ट कर दिया गया है। कंपनी के इस अपकमिंग स्मार्टफोन को टेना पर मॉडल नंबर PCKM00 और PCKT00 के साथ अलग-अलग लिस्टिंग में देखा गया है।
उम्मीद की जा रही है कि यह दोनों ओप्पो रेनो 2 के वेरिएंट हो सकते हैं। दोनों ही लिस्टिंग में हैंडसेट के समान स्पेसिफिकेशन का जिक्र है जैसे कि फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप और ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। Oppo का यह फोन इस साल लॉन्च हुए Oppo Reno 10X Zoom का अपग्रेड वर्जन होगा। इसे भी पढ़ें: OPPO Reno 2 के साथ 28 अगस्त को लॉन्च होंगे Reno 2Z और Reno ZF, तीनों फोन में होगा 48-एमपी क्वॉड रियर कैमरा
लिस्टिंग में फोन की तस्वीर और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी मिली है। तस्वीर के अनुसार फोन Oppo Reno 10X जूम जैसे डिजाइन के साथ ही पेश किया जाएगा। वहीं, अगर बात करें स्पेसिफिकेशन्स की तो इसमें 6.5-इंच का फुल-एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) एमोलेड डिसप्ले होगा, जिसका एस्पेक्ट रेशियो 20:9 है।
इसके अलावा लिस्टिंग से पता चला है कि ओप्पो फोन में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम दी जाेगी। दूसरी ओर एक लिस्टिंग में 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज की बात कही गई है तो वहीं दूसरी लिस्टिंग सिर्फ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के बारे में कहा जा रहा है। टीना लिस्टिंग से इस बात की पुष्टि हो गई है कि फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होगा।
फोटोग्राफी के लिए ओप्पो के इस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसके साथ ही इसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 13-मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल का चौथा सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसे भी पढ़ें: Oppo F11 Pro और Oppo F11 के दाम हुए बेहद कम, Vivo V15 को मिलेगी कड़ी टक्कर
फोन में जान फूंकने के लिए 3,915 एमएएच की बैटरी शामिल है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 160×74.3×9.5 मिलीमीटर और वजन 189 ग्राम है और यह ब्लैक, पिंक और ग्रीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।