इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में अपने फैन्स को तोहफा देते हुए टेक कंपनी OPPO ने दो नए स्मार्टफोंस की कीमत में कटौती की है। 91मोबाइल्स को इस कीमत कटौती की जानकारी रिटेल जगत से जुड़े सूत्रों के हवाले से मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार OPPO की ओर से भारतीय बाजार में मौजूद OPPO A9 2020 और OPPO Reno 2Z स्मार्टफोन की कीमत कम की गई है। कंपनी की ओर से स्मार्टफोन का दाम 2,000 रुपये तक कम किया गया है।
OPPO Reno 2Z की बात पहले करें तो यह स्मार्टफोन इंडियन में 29,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था। कुछ समय पहले OPPO की ओर से Reno 2Z का दाम 2,000 रुपये घटाया गया था, जिसके बाद इस फोन की कीमत 27,990 रुपये हो गई थी। वहीं अब फिर से ओपो ने इस स्मार्टफोन की कीमत में सीधे 2,000 रुपये की कटौती की है। नए प्राइज कट के बाद OPPO Reno 2Z का नया मूल्य घटकर 25,990 रुपये हो गया है।
OPPO A9 2020 की बात करें तो स्मार्टफोन का 8GB + 128GB वेरिएंट 19,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था। लेकिन अब ओपो ने इस फोन का दाम सीधे 1,500 रुपये कम कर दिया है। प्राइज कट के बाद OPPO A9 2020 की कीमत घटकर 18,490 रुपये हो गई है। OPPO के ये दोनों स्मार्टफोन आफलाईन रिटेल स्टोर्स के साथ ही शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया पर भी नई कीमतों के साथ सेल के लिए उपलब्ध हो गए हैं।
Oppo Reno 3 Pro
Oppo ने हाल ही में कन्फर्म किया था कि Reno 3 सीरीज को डुअल-मोड 5G सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा। हाल ही में सामने आई फोटो से पता चला था कि फोन 7.7mm स्लीक होगा और कम कीमत में सबसे पतला व डुअल मोड 5G सपोर्ट वाला डिवाइस होगा। Oppo Reno 3 Pro 5G की फोटो को Shen ने ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें फोन को नीचे का आधार हिस्सा दिखाई दिया है। ट्विट में बताया गया है कि फोन ग्लास बॉडी के साथ आएगा।
अगर बात करें Oppo Reno 3 की तो इसमें मेटल एलॉय फ्रेम होगा। वहीं, Oppo ब्रांड के इस अपकमिंग फोन में 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच फुल-एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) एमोलेड डिसप्ले और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन के लिए दिया जाएगा। फोन के पिछले हिस्से में भी गोरिल्ला ग्लास का इस्तेमाल किया जाएगा। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Oppo Reno 3 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 735 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम, 4,500 एमएएच की बैटरी के साथ वूक 4.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : Exclusive: Vivo U20 8GB वेरिएंट होगा 12 दिसंबर को लॉन्च, कीमत होगी 18,990 रुपए
कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे दिए जा सकते हैं। प्राइमरी कैमरा सेंसर 60 मेगापिक्सल का, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा, 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा सेंसर हो सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।