Oppo ने हाल ही में कन्फर्म किया था कि Reno 3 सीरीज को डुअल-मोड 5G सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा। वहीं, अब Oppo के वाइस प्रेसिडेंट और ग्लोबल मार्केटिंग के वाइस प्रेसिडेंट Brian Shen ने Oppo Reno 3 Pro 5G फोन की इमेज शेयर की है। उम्मीद की जा रही है कि इस फोन को दिसंबर में लॉन्च किया जा सकता है। ऑफिशियल इमेज में फोन कर्व्ड डिसप्ले और काफी थिन बेजल के साथ दिखाई दिया है।
Oppo एग्जीक्यूटिव ने इमेज शेयर करते समय लिखा है कि फोन 7.7mm स्लीक होगा और कम कीमत में सबसे पतला व डुअल मोड 5G सपोर्ट वाला डिवाइस होगा। Oppo Reno 3 Pro 5G की फोटो को Shen ने ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें फोन को नीचे का आधार हिस्सा दिखाई दिया है। ट्विट में बताया गया है कि फोन ग्लास बॉडी के साथ आएगा। OPPO A5S की कीमत फिर हुई कम, सिर्फ 7,500 रुपए में खरीदें
अगर बात करें Oppo Reno 3 की तो इसमें मेटल एलॉय फ्रेम होगा। वहीं, Oppo ब्रांड के इस अपकमिंग फोन में 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच फुल-एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) एमोलेड डिसप्ले और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन के लिए दिया जाएगा।
फोन के पिछले हिस्से में भी गोरिल्ला ग्लास का इस्तेमाल किया जाएगा। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Oppo Reno 3 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 735 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम, 4,500 एमएएच की बैटरी के साथ वूक 4.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है।
A first look at OPPO Reno3 Pro 5G – it will feature a glass body with a thickness of just 7.7mm (excluding the lens), which may just be the thinnest dual-mode 5G phone in it’s price segment. 👀 pic.twitter.com/KD9goOTD6b
— Brian Shen (@BrianShenYiRen) November 28, 2019
कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे दिए जा सकते हैं। प्राइमरी कैमरा सेंसर 60 मेगापिक्सल का, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा, 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा सेंसर हो सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।